6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
कर्नाटक के मैसूर में 6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 प्रतियोगिता में 36 गढ़ की टीम का पहला मुकाबला गुजरात से होगा - उपरोक्त जानकारी देते हुए 36गढ़ मूक बधिर एसोसियेशन के युवा अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस मुकाबले में देश के 16 राज्यो की टीमें भाग ले रही है - और 36गढ़ टीम के कप्तान आकाश तिवारी उपकप्तान जितेंद्र मरकाम तथा कोच व मैनेजर निलेश सिंह कुशवाहा है - टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सत्य साईं मूक बधिर बालिका विद्यालय की संचालिका ममता मिश्रा , ऑक्सीजन मेन राजेश खरे , रेखा आहूजा , सुनील आडवानी , श्री नत्थानी , सचिन पांडे , वर्षा मत्तानी तथा सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी आदि खेल प्रेमियों ने अपने अपने स्तर पर सहयोग देकर टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की कामना की
श्री विजय दुसेजा जी की खबर