6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

कर्नाटक के मैसूर में 6वी राष्ट्रीय बधिर टी 20 प्रतियोगिता में 36 गढ़ की टीम का पहला मुकाबला गुजरात से होगा - उपरोक्त जानकारी देते हुए 36गढ़ मूक बधिर एसोसियेशन के युवा अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस मुकाबले में देश के 16 राज्यो की टीमें भाग ले रही है - और 36गढ़ टीम के कप्तान आकाश तिवारी उपकप्तान जितेंद्र मरकाम तथा कोच व मैनेजर निलेश सिंह कुशवाहा है - टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सत्य साईं मूक बधिर बालिका विद्यालय की संचालिका ममता मिश्रा , ऑक्सीजन मेन राजेश खरे , रेखा आहूजा , सुनील आडवानी , श्री नत्थानी , सचिन पांडे , वर्षा मत्तानी तथा सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी आदि खेल प्रेमियों ने अपने अपने स्तर पर सहयोग देकर टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की कामना की



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3