लेडीज सर्कल एवम राउंड टेबल संस्था ने जनपद स्कूल सिरगिट्टी में टाइल्स लगवाया।

लेडीज सर्कल एवम राउंड टेबल संस्था ने जनपद स्कूल सिरगिट्टी में टाइल्स लगवाया।

लेडीज सर्कल एवम राउंड टेबल संस्था ने जनपद स्कूल सिरगिट्टी में टाइल्स लगवाया।

लेडीज सर्कल एवम राउंड टेबल संस्था ने जनपद स्कूल सिरगिट्टी में टाइल्स लगवाया।

समाज सेवी संस्था बिलासपुर लेडीज सर्कल 144, बिलासपुर राउंड टेबल 283 ने मुंभई 41rs क्लब 213 के साथ मिल कर जनपद पब्लिक स्कूल में 3 क्लासरूम में टाइल्स लगवाने का कार्य करवाया। इस कार्य में एसोसिएशन ऑफ 41rs क्लब ऑफ इंडिया ने विशेष योगदान दिया। इस स्कूल के फर्श की हालत बहुत जर्जर थी जिससे अक्सर यह पढ़ने वाले बच्चों को चोट लगती थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस संस्था ने फर्श को सुधारने का बीड़ा उठाया और सिर्फ 3 दिनों में ये कार्य पूरा किया। इस अवसर पर लेडीज सर्कल 144 की चेयरपर्सन गिन्नी छाबड़ा, राउंड टेबल 283 के चेयरमैन गौरव त्रिपाठी, सेक्रेटरी लीसा कृपलानी, सेक्रेटरी नवदीप सिंह अरोरा, एरिया 3 चेयरपर्सन अंकिता अग्रवाल, नेशनल प्रोजेक्ट कन्वेनर फरहीन राणा, 41 क्लब मुंभाई 213 के चेयरमैन श्रीनिवासू, एरिया प्रोजेक्ट कन्वेनर बजरंग अग्रवाल, एरिया प्रोजेक्ट कन्वेनर साक्षी के साथ ही बिलासपुर की टीम मौजूद रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3