संत श्री गाडगे बाबा महाराज लॉन्ड्री चालक मालक बेल्फेयर असोसिएशन कल्यान संस्था के कुछ पदाधिकारी गड़ पहुंचे टाटा पावर
संत श्री गाडगे बाबा महाराज लॉन्ड्री चालक मालक बेल्फेयर असोसिएशन कल्यान संस्था के कुछ पदाधिकारी गड़ पहुंचे टाटा पावर,जो लाइट बील कम करने कमर्शियल से इंडस्ट्रीयल के संदर्भ में M.S.E.B. आफिस , वहां पहुंच कर सिनियर सर संदीप जी से मुलाकात कर अपने लाॅन्ड्री से जुड़े व्यवसाय कर रहे भाईयों के बारे में काफी चर्चा हुई, चर्चा करने के बाद उन्होंने यहां तक कह दिये,कि अब जितने लोग बाकी है,उन सबका एक ही बार फार्म भर कर जमा करा दिजिए,सम्मीट करना मेरा काम है, अगर दो महीने लग गया,तो उसका बेनिफिट मैं उनको जरुर लाइट बील में दुंगा, लेकिन बार बार यह काम करने से अच्छा एक ही बार में सबका जमा करवा दिजिए, कल्यान संस्था के सभी भाइयों से पुनः एक बार निवेदन है कि तुरंत फार्म भरें,और जमा करें,ये लास्ट टाइम है, फिर से न किसी को बोला जायेगा,नाही किसी का फार्म स्वीकार किया जायेगा।
तथा मैं एक बार फिर अवगत करा देना चाहता हूं कि, महाराष्ट्र में लाॅन्ड्री, धुलाई से जुड़े जो कोई भाई व्यवसाय कर रहे हैं,वह जल्द से जल्द फार्म भर कर महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल में जमा करायें नहीं तो महाराष्ट्र सरकार का जी.आर.खत्म हो सकता
है,यह कराने से लाॅन्ड्री, धुलाई से जुड़े व्यवसाय कर रहे भाईयों को बहुत बेनिफिट मिल रहा है,यह मौका हाथ से ना गवाएं।