भेंट मुलाकात कार्यक्रम मालिघोरी में कलेक्टर बनने के लिए तैयारी हेतु राशि देवांगन ने मुख्यमंत्री से डौंडीलोहारा में शासकीय लाइब्रेरी की रखी मांग

भेंट मुलाकात कार्यक्रम मालिघोरी में कलेक्टर बनने के लिए तैयारी हेतु राशि देवांगन ने मुख्यमंत्री से डौंडीलोहारा में शासकीय लाइब्रेरी की रखी मांग

भेंट मुलाकात कार्यक्रम मालिघोरी में कलेक्टर बनने के लिए तैयारी हेतु राशि देवांगन ने मुख्यमंत्री से डौंडीलोहारा में शासकीय लाइब्रेरी  की रखी मांग

भेंट मुलाकात कार्यक्रम मालिघोरी में कलेक्टर बनने के लिए तैयारी हेतु राशि देवांगन ने मुख्यमंत्री से डौंडीलोहारा में शासकीय लाइब्रेरी  की रखी मांग


      छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम ग्राम मालिघोरी में राशि देवांगन ने मुख्यमंत्री जी से डौंडीलोहारा नगर में लाइब्रेरी की मांग रखी।
           राशि देवांगन राजेंद्र कुमार देवांगन राजापारा डौंडीलोहारा की निवासी है और बीएससी द्वितीय वर्ष गणित की छात्रा है उन्होंने कहा कि डौंडी लोहारा वनांचल क्षेत्र है और बहुत से विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे पीएससी, पटवारी,रेलवे यूपीएससी, बैंकिंग आदि की तैयारी कर रहे हैं



 हमारे अंचल में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए विकासखंड डौंडीलोहारा के समस्त विद्यार्थियों के हित में माननीय मुख्यमंत्री जी से शासकीय लाइब्रेरी की मांग राशि देवांगन ने की। और लिखित रूप से आवेदन भी संप्रेषित किया।वह स्वयं भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3