दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) द्वारा आयोजित गरबा वर्कशॉप का हुआ भव्य समापन।

दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) द्वारा आयोजित गरबा वर्कशॉप का हुआ भव्य समापन।

दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) द्वारा आयोजित गरबा वर्कशॉप का हुआ भव्य समापन।

दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) द्वारा आयोजित गरबा वर्कशॉप का हुआ भव्य समापन।


नवरात्रि के उत्सव में प्रचलित गरबा नृत्य का क्रेज लौह नगरी दल्ली राजहरा में बढ़ रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) के द्वारा सात दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।


 इस बार वर्कशॉप में गुजरात एवं मुंबई के प्रशिक्षकों ने गरबा की बारीकियों के बारे में बताया। दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैक) के संचालक विजय बोरकर ने बताया की यंहा के कला प्रेमियों को गरबा नृत्य एवं इसके संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से पिछले सात वर्षो से वर्कशॉप लगाया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि इस बार प्रशिक्षण देने गुजरात के राहुल प्रजापति एवं किंग्स यूनाइटेड ग्रुप के सदस्य मुम्बई से नागेश को बुलाया गया था। राहुल प्रजापति ने गुजरात मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया है। इस बार नगर में दो स्थानों पर गरबा प्रशिक्षण रखा गया डी मैक एवं रेल्वे इंस्टीट्यूट में।

 गुजरात एवं मुंबई के कलाकारो का बुलाने का उद्देश्य महानगरों की तर्ज पर ही यंहा के गरबा प्रेमियों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण मिल सके लोग कला एवं भारतीय संस्कृति से जुड़ सके और दल्ली राजहरा का नाम राज्य एवं देश मे रोशन कर सके । प्रशिक्षण में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गरबा वर्कशॉप का समापन गायत्री मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान माइल्स एस मिलन एवं डी-मैक के सदस्य उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3