नगर पालिका दल्लीराजहरा एवं अध्यक्ष शिबू नायर की लोकप्रियता व जन् समस्या निवारण की सक्रियता से क्षुब्ध कौन
आज दिनांक 05/09/2022 दिन सोमवार को जब हड़ताल समाप्ति के तेरह दिनो बाद नगर पालिका का कार्य आरंभ हुआ तो नगर की वार्ड 16 की पार्षद, एवं अन्य ग्रामिण क्षेत्र मे निवासरत् तथाकथित भा. ज.पा. नेता बिना किसी पूर्व सूचना के नही प्रशासन और नही नगर पालिका प्रबंधन के जानकारी के बगैर लगभग सौ से डेढ़ सौ लोगों के साथ नगर पालिका मे समस्या निवारण की बात को लेकर पहुंचे और इसे अपना आंदोलन करने की बात कहने लगे इन बातों को देखते हुये उपस्थित पार्षदों ने अस्वस्थ पालिका अध्यक्ष को जानकारी दी तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने कहा की जनता की समस्या को समझने मै स्वयं आ रहा हुं अध्यक्ष महोदय के पहुंचते ही उनके द्वारा कहा गया की आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुपस्थित की जानकारी दी तथा कहा की जिले की मासिक बैठक मे हैं और अगर मूझसे कुछ समस्या संबंधित चर्चा है तो कृपया शांती पूर्ण वातावरण मे आपस मे बैठकर निवारण कर लेवें।
नियम भी यही कहता है कि अगर कोई परेशानी या फिर संसय व समस्या है तो अपनी बातों को स्थानिय शासन, पालिका प्रबंधनके समक्ष संजीदगी रखें।
पर इनको कहां मंजूर होना था इनका मूल उद्येश्य तो नगर पालीका के लोकप्रिय अध्यक्ष की कार्य प्रणाली व विकास की सोच पर बट्टा लगाने के साथ छवि को धुमिल करना था ।
और ये सब पूर्वनियोजित था जिसका सूत्रधार स्वयं संतोष देवांगन के साथ तथा कथित भाजपाई भी थे जो नगर पालिका चुनाव मे ईसको पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा करना चाहते थे और जब ऐसा नही हुआ तो अपनी पार्टी को गर्त तक ले जाने मे कोई कसर नही छोडी़।
आज फिर इन लोगों ने भविष्य मे पास आते चुनाव को देखते हुये नगर के साथ अपने राजनैतिक आकाओं को अपनी सक्रियता बताने का प्रयास कीया है। ये बात जब भाजपा के अन्य सभी पार्षदों को समझ मे आयी की इस पूरे क्रियाकलाप मे संतोष देवांगन की अगुआयी है तो वो तुरन्त वहां से नदारत रहे।
इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुये निश्चित रूप से हमारा ये कहना है कि नगर के पूरे सत्ताईस पार्षदों मे से गुमराह कर सिर्फ एक को लेकर मौकापरस्ति एवं राजनैतिक रोटी सेकने का प्रयास न करे बल्कि बाकी के छब्बिस वार्डों की भी जानकारी ले लेवें सिर्फ आरोप प्रत्यारोप न करते हुये नगर के विकास एवं नगर हित मे स्वयं आयें और अगर ऐसा नही करते हुये बिला वजह विरोध प्रदर्शन व अनर्गल प्रलाप करते हुये भविष्य मे नगर पालिका तथा नगर के सत्भाव को छति पहुंचाने का कुप्रयास किया तो फिर नगर की जागरूक जनता के साथ मिलकर इसका माकुल व स्थिती के अनुरूप मे यथा स्थिती मे जबाब निश्चित ही दिया जायेगा।