अग्रसेन जयंती पर शोभा यात्रा का सिंधी समाज ने किया भव्य स्वागत
बिलासपुर.महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन चौक पर समाप्त हुई.इस अवसर पर समाज की महिलाएं ,पुरुष एकजुट होकर हाथों में झंडा थामे शोभायात्रा में चल रही थी साथ ही इस विशाल शोभायात्रा में अट्ठारह अश्ववों पर अट्ठारह गोत्रों के राजकुमार सवार होकर भी चल रहे थे जो देखने योग्य थे.
महाराजा अग्रसेन की नयनाभिराम मूर्ति भी शोभा यात्रा में एक अलग ही आस्था का केंद्र रही अग्रवाल सभा, नवयुवक समिति व महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा सदर बाजार गोल बाजार, तेलीपारा ,टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए अग्रसेन चौक में संपन्न हुई इस दौरान टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर बिलासपुर सिंधी समाज पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं नगर के सभी वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष द्वारा उक्त शोभायात्रा का स्वागत, सम्मान किया गया...
एवं महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया सिंधी समाज द्वारा लगाए गए इस स्टाल में शीतल जल, जूस एवं बिस्किट की व्यवस्था की गई थी जिसकी अग्रवाल सभा द्वारा सराहना की गई अनेक महिला ,बच्चे एवं युवाओं ने समाज द्वारा लगाए स्टॉल में उपस्थित होकर जलपान ग्रहण किया।
इस अवसर पर कश्यप कॉलोनी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी द्वारा पूरे शोभा यात्रा का स्वागतेय उद्बोधन किया जाता रहा. इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, प्रकाश ग्वालानी, देवीदास वाधवानी, किशोर गेमनानी, कमल बजाज, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, मनोहर पमनानी ,मनोहर चिमनानी, मोहन मोटवानी, गोपी ठारवानी, सुरेश सिदारा, नंदलाल पूरी, श्रीचंद टहिल्यानी, जवाहर सचदेव राकेश चौधरी युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जज्ञासी प्रचार मंत्री विजय दुसेजा मुकेश विधानी नितेश रमानी...
एवं अनेक सदस्यों के अलावा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी ,भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष गरिमा शाहनी, सोनी बाहरानी तथा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर