आज दिनांक 23/09 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा देवेंद्र वानखेड़े भाई जिन्होंने बेरोज़गारी के सामने हार मान ली उन्हें आज कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई

आज दिनांक 23/09 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा देवेंद्र वानखेड़े भाई जिन्होंने बेरोज़गारी के सामने हार मान ली उन्हें आज कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई

आज दिनांक 23/09 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा देवेंद्र वानखेड़े भाई जिन्होंने बेरोज़गारी के सामने हार मान ली उन्हें आज कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई

आज दिनांक 23/09 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद द्वारा देवेंद्र वानखेड़े भाई जिन्होंने बेरोज़गारी के सामने हार मान ली उन्हें आज कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई 

भाई देवेंद्र वानखेड़े ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई बेरोज़गारी ग़रीबी ही उनके हत्यारे है, जिसकी ज़िम्मेदार प्रदेश में बैठी भ्रष्ट और ठग भूपेश सरकार है।

आज प्रदेश की जनता 4 साल का हिसाब पुछ रही है ,4 साल में आपने सिर्फ़ छत्तीसगढ़ के लोगो को ठगा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है , भाई देवेंद्र वानखेड़े की मौत के बाद जनता में आक्रोश है ,और छत्तीसगढ़ की जनता ने ये ठाना है की आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट और ठग सरकार को उखाड़ फेके गी । भगवान भाई देवेंद्र वानखेड़े जी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

आज श्रद्धांजलि देने पहुँचे भारतीय जनता पार्टी बालोद शहर के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर जी , महामंत्री संतोष कौशिक जी , गणेश साव जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लीला लाले शर्मा जी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा जी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष कमलेश वाधवानी जी मनीष वाधवानी जी राहुल सोनी जी राहुल साहू जी जागेश्वर जी समीर ख़ान जी यश जैन जी धीरज माधवानी जी प्रशांत चौरडिया जी कनेकर जी बंटी बफ़ना जी रौनक़ कत्याल जी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3