सुख शांति समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई

सुख शांति समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई

सुख शांति समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई

सुख शांति समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई

देशभर में मां लक्ष्मी का पर्व सिंधी समाज के लोगों ने बड़े ही हर्ष उल्लास उमंग के साथ मनाया यह प्रति वर्ष गणेश उत्सव के समापन के बाद पित्र पक्ष में आता है 16 दिन पूर्व मां लक्ष्मी के सगढे हल्दी लगाकर 16 घाठ बांधकर कथा सुनी जाती है 16 वे दिन उसी स्थान पर उसी जगह सभी समाज की महिलाएं उपस्थित होकर पूरी में धागे को लपेट कर सिंधी व्यंजन सतपुड़ा तिर्तुर सो सोड़ी खाद्य सामग्री लेकर पहुंचते हैं।
समाज की प्रमुख महिला कथा आरंभ करती है इस अवसर पर आटे के दिए बनाकर चाऊ मुखी दिए भी जलाए जाते हैं एक बड़े से बर्तन में लकड़ी का या मिट्टी का घोड़ा रखा जाता है कहा जाता है इसी घोड़े पर राजा निकला था वह जो कहानी है,
उस राजा के परिवार से संबंधित है कन्हैया महाराज के निवास स्थान कर्बला में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रत्तना देवी ने विधि विधान के साथ कथा आरंभ की सभी लोगों ने महिलाएं बच्चे वह पुरुषों ने कथा सुनी आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया। 
विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर समाज की प्रमुख महिलाएं उपस्थित थी अनीता शर्मा हिमांशी चंदन शर्मा निक्की दीपक शर्मा मधु हिंदूजा कोमल मूलचंदानी ज्योति वाधवानी सिंधु भकतानी रेखा ममता चावलानी पप्पी हिंदुजा रेशमा नारवानी कोमल रेलवानी माया वाधवानी कमला वाधवानी दया वाधवानी सारिका पलक वाधवानी पलाश पमनानी बड़ी संख्या की समाज के महिलाएं उपस्थित थी।



श्री विजय दूसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3