शिक्षाविद पूनम सिंह चौहान के आतिथ्य में हुआ हिंदी दिवस आयोजन
खण्डसरा:- शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डसरा के डॉ. कलाम सभागार में पालक समिति के सदस्य व शिक्षाविद पूनम सिंह चौहान के आतिथ्य में हिन्दी दिवस कार्यक्रम आयोजित हुई
कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा, सामूहिक सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा की उत्पत्ति व महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मानक हिन्दी शब्दों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। वही विद्यार्थियों के लिए हिन्दी पुस्तक वाचन, कविता पठन, अंग्रेजी भाषा से हिन्दी रूपांतरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई वही शिक्षकों द्वारा बोलचाल में विभिन्न भाषाओं के बीच समाहित हिन्दी के शब्दों को पहचानने के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा, हेमंत यदु, अरविंद सोनी, नीरज पाण्डेय, विजय साहू, हरिनारायण देशमुख, वासनिक पात्रे, मोहित रावत, रोहित वर्मा, यशोदा साहू, वर्षा सिन्हा सहित छात्रसंगठन के सभी पदाधिकारियों व कक्षा बारहवीं के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विषय विभागाध्यक्ष महादेव कौशल और आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रद्धा चंद्राकर ने किया।