राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में अंजना व प्रिया ने स्ट्रांग गर्ल ऑफ इंडिया का खिताब जीता
राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग तमिलनाडू चेन्नई में 14 से 18 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह व्यामशाला के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीनियर 47 किलोग्राम वर्ग में अंजना सिंह 142.5 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड हासिल की और स्ट्रांग गर्ल ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर वर्ग 47 किग्रा में प्रिया ने 117.5 किग्रा उठाकर गोल्ड लिया और अपने नाम स्ट्रांग गर्ल का खिताब लिया।
प्रतियोगिता के दौरान 52 किग्रा में ललिता नायक ने 105 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल, 57 किग्रा में सृष्टि विभार ने 112 किग्रा उठाकर गोल्ड लिया। 63 किलोग्राम वर्ग में तमेश्वरी 100 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल, दीपिका ने 84+ सीनियर वर्ग में 110 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड हासिल किया। छत्तीसगढ़ गर्ल टीम को ऑल ओवर में सेंकड चैंपियनशिप भी हासिल हुआ। टीम में तेजासिंग साहू, कोच हरिनाथ, पूजा नायक, देवेंद्र यादव थे।