रेल्वे स्टेशन नाम डौण्डी रखने किसानों ने प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे साथ सांसद से की मुलाकात

रेल्वे स्टेशन नाम डौण्डी रखने किसानों ने प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे साथ सांसद से की मुलाकात

रेल्वे स्टेशन नाम डौण्डी रखने किसानों ने प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे साथ सांसद से की मुलाकात

रेल्वे स्टेशन नाम डौण्डी रखने किसानों ने प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे साथ सांसद से की मुलाकात
===========++++====
मंडल अध्यक्ष झा डौण्डी नागरिकों की बात, दस्तावेज सांसद के समक्ष की प्रस्तुत
===================
सांसद मंडावी रेल मंत्री वैष्णव, रेल्वेबोर्ड चेयरमेन से इस संबंध में की बात पत्र किया प्रेषित
====================
22 अक्टूबर को डौण्डी नागरिक करेंगे रेल रोको आंदोलन
====================


डौण्डी/दल्लीराजहरा,22 सितंबर । रावघाट रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशन सल्हाईटोला का नाम संशोधित कर डौण्डी किये जाने को लेकर  मंडल अध्यक्ष मनीष झा व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे के नेतृत्व में सांसद मोहन मंडावी से इस मामले में लिखित दस्तावेज के साथ मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया इस संबंध में डौण्डी की नागरिकों की मुख्य मांग के संबंध में बताया की जिस भूमि में रेल्वे स्टेशन का निर्माण हुआ है वह भूमि नगर पंचायत डौण्डी के अंतर्गत आता है यहां के किसान की अधिग्रहित भूमि   खसरा न० 978/3, 978/2, 980/1, 981/2 रकबा न० 0.23, 0.02, 0.05, 0.69 हेक्टर भूमि पर रेल्वे स्टेशन निर्माणाधीन होना सत्य है जिसकी जानकारी वरिष्ठ रेल मंडल रायपुर को भी है 2019 से डौण्डी के नागरिक व किसान अपनी उपजाऊ कृषि भूमि को देश के विकास के लिए रेल्वे को सौपे थे उसके पश्चात भी रेल मंडल द्वारा रेल्वे स्टेशन का नाम डौण्डी न कर छोटे से ग्राम पंचायत सल्हाईटोला के नाम पर रेल्वे स्टेशन का नाम रख कर डौण्डी के किसानों व नागरिकों के साथ अन्याय किया है। इस मामले में एस.डी.एम. से लेकर कलेक्टर रेल मंडल रायपुर को भी इस संबंध में लिखित आवेदन दिया गया। शासन व रेल्वे के द्वारा रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें रेल्वे स्टेशन की भूमि को डौण्डी नगर पंचायत का होना बताया गया। उसके पश्चात भी रेल मंडल के द्वारा इस मामले में कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया है थक हार के प्रभावित किसान व नगर वासियों ने इस संबंध में 22 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का निर्णय लिया व इसकी लिखित जानकारी रेल मंडल रायपुर व शासन प्रशासन को भी दे दी गई है। सांसद मोहन मंडावी नगरवासियों की बातों को गंभीरता से सुना व तुरंत दूरभाष में भारत सरकार के रेल्वे इलेक्ट्रॉनिक इनफार्मेशन टेक्नालॉजी मंत्री अशिवनी वैष्णव को पत्र लिख कर मेल किया व कहा की उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही, साथ ही सांसद मंडावी ने रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली चेयरमेन को भी कार्यवाही के लिए पत्र लिखा व साथ ही महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर छ.ग. को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया व डौण्डी से आये किसान व नागरिकों को आश्वासन दिया की रेल्वे स्टेशन का नाम डौण्डी के नाम में किये जाने पर पुरी मदद करूंगा। इस संबंध में  मुलाकात करने गये  किसान सभी डौण्डी नगरवासियो के तरफ से सांसद मंडावी का आभार व्यक्त किया। इस मुलाकात में किसानो व नागरिकों की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर जीवन धनकर एवम् मण्डल कोषाध्यक्ष अजय चौहान भी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3