इस बार नजर नहीं आएगी सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी

इस बार नजर नहीं आएगी सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी

इस बार नजर नहीं आएगी सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी

इस बार नजर नहीं आएगी सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी

10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले रायपुर के स्टेडियम में भी होने हैं। इस बार रायपुर के मैदान में सचिन-सहवाग वाली जोड़ी नजर नहीं आएगी। इंडिया लेजेंड्स टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें सहवाग का नाम नहीं है। इस बार टीम में कुछ दिन पहले सन्यास लेने वाले राहुल शर्मा को मौका दिया गया है।

पिछले साल हुए इस सीरीज के सभी मैच रायपुर में हुए थे। तब दशकों बाद मैदान में सचिन-सहवाग की ओपनर जोड़ी देखने को मिली थी। इस बार 1 अक्टूबर को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला रायपुर में होगा। इससे पहले दो सेमीफाइनल भी रायपुर के ग्राउंड में खेले जा सकते हैं।

इस क्रिकेट सीरीज को सड़क सुरक्षा के सामाजिक संदेश देने के मकसद से सुनील गावस्कर की कंपनी आयोजित करती है। इसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के पुराने खिलाड़ी मैच खेलते हैं। पिछली बार टूर्नामेंट में ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेलते दिखे थे।

जहां झारखंड के विधायक वहीं रुकेंगे खिलाड़ी


रविवार को झारंखड का सियासी संकट झेल रहे विधायक लौट गए। मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में विधायक रुके थे। इसी जगह पर खिलाड़ियों के लिए कमरे बुक हो चुके हैं। करीब दो सप्ताह के लिए खिलाड़ियों के कमरे बुक किए गए हैं। यहीं रहकर खिलाड़ी नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे और मैच खेलेंगे।

ये है पूरी टीम


टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रजेश पवार और राहुल शर्मा को शामिल किया है।

रायपुर बना था इस एतिहासिक मैच का गवाह


रायपुर में श्रीलंका लेजेंड्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले मेंं क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी बैटिंग के दौरान शानदार शॉट खेलते हुए 5 चौके लगाए थे। हालांकि 30 रन बनाकर सचिन आउट हो गए थे। इस मैच में सहवाग का बल्ला नहीं चला वह एक छक्का जरूर लगाने में कामयाब रहे लेकिन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। युवराज सिंह और यूसुफ पठान की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। युवराज सिंह ने 60 रन बनाए थे। जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इंडिया लेजेंड्स क्रिकेट टीम ने 181 रन 4 विकेट खोकर बनाएं थे। टीम इंडिया इस मैच को 14 रनों से जीतने में कामयाब रही थी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3