ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी का समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सम्मान

ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी का समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सम्मान

ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी का समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सम्मान

ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी का समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सम्मान

19 सितम्बर 2022, बिलासपुर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संगठन है। यह महिलाओं के द्वारा संचालित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। ब्रह्मा कुमारीज का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय राजस्थान स्थित माउंट आबू में है। संस्था की विश्वव्यापी सेवाओं को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे यूनिसेफ के साथ-साथ आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में सलाहकार का दर्जा प्रदान किया है। ब्रह्माकुमारीज की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा समाज के हर वर्ग तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए 20 अलग-अलग प्रभागों की रचना की गई है। जिसमें से एक समाज सेवा प्रभाग पिछले 36 वर्षों से देश की अनेक सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर समाज उत्थान का कार्य कर रहा है। प्रभाग का स्पष्ट मानना है कि बिना आध्यात्मिक सशक्तिकरण किए समाज से बुराइयों व कुरीतियों को नहीं मिटाया जा सकता। 
ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने बताया कि समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत बिलासपुर की भी अनेक समाज सेवी संस्थाओं जिनमें आदर्श पंजाबी महिला संस्था, लायन्स क्लब मिडटाउन बिलासपुर, लीनेस क्लब, समयुक्ता सामाजिक संस्था आदि अनेक सामाजिक संस्थाओं से 30 महिलाएं माउंट आबू दर्शन के लिए गए। माउंट आबू दर्शन करने के पश्चात वहां के शान्ति के प्रकपन्नों से भरपूर आध्यात्मिक वातावरण का में अपने अंदर आत्मिक शक्ति का अनुभव किया। वहां से आने के पश्चात ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित सात दिवसीय राजयोग शिविर का भी लाभ लिया। उस शिविर का लाभ लेने के पश्चात और भी महिलाओं ने इस शिविर का लाभ लेने की इच्छा जताई उसके पश्चात एक बार पुनः 40 महिलाओं का फिर से हैप्पी लिविंग राजयोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका सभी ने भरपूर लाभ लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथि देवो भव: की परंपरा के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों का तिलक, पुष्पगुच्छ एवं पगड़ी पहनाकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने स्वागत किया तत्पश्चात सेवाकेन्द्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने सभी का शब्दो से स्वागत किया। जेष्ठ नागरिक संघ की अध्यक्ष विद्या गोवर्धन जी ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग समाज की उन्नति के लिए अग्रसर है। लेकिन समाज की उन्नति का आधार हर एक व्यक्ति के व्यक्तित्व पर आधारित है, क्योंकि समाज बनता ही है व्यक्तियों से मिलकर। इसलिए समाज की इकाई व्यक्ति है और ब्रह्माकुमारीज हर एक व्यक्ति को सुधारने का कार्य करती है। जो कि सराहनीय है। यहां का वातावरण ही शांति से भरपूर है जो बाहर की भागमभाग की जिंदगी से जब कुछ देर के लिए यहां आए तो शांति का अनुभव होता है।
आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष पम्मी गुंबर जी ने कहा कि सभी का अनुभव सुनते हुए मुझे भी ऐसा लग रहा है कि मैं भी एक बार माउंट आबू जरूर हो करके आऊं। उन्होंने कहा कि दूसरों को सुधारने के लिए सर्वप्रथम हमें स्वयं को सुधारना आवश्यक है क्योंकि व्यक्ति केवल भाषण सुनकर परिवर्तित नहीं हो सकता। उसके सामने उदाहरण स्वरूप अगर कोई है तो वह उन्हें देख कर जल्दी सुधर सकते हैं। अतः समाज परिवर्तन के लिए हर समाजसेवी को अपने अंदर परिवर्तन लाना होगा, जिसका आधार आध्यात्मिक मूल्य है। लायंस क्लब मिडटाउन बिलासपुर की अध्यक्ष लायन सुषमा तिवारी जी ने कहा कि यहां आने पर ही शांत और शक्तिशाली वायुमंडल से मन के विचार भी शांत हो गए है और स्वयं को शक्तिशाली अनुभव कर रहे है।

एल्युमनी असोशियेशन बिलासा कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष डॉ सत्यभामा अवस्थी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया एवं माउंट आबू का अपना अनुभव सुनाया। गुजराती समाज के वरिष्ठ सदस्य दक्षा जोबनपुत्रा ने भी कहा कि ब्रह्माकुमारीज के शांतमय वातावरण में बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ। पंजाबी समाज से सत्येंद्र जतरस, कस्तूरी सेठी, बिलासा महाविद्यालय की गणित विभाग की एचओडी डॉ प्रेमलता वर्मा, बायोलॉजी की प्रोफ़ेसर डॉ स्नेहल मोघे, रश्मि छाबड़ा, रश्मि खंडेरिया, भामिनि शर्मा, अंजू दुआ, नीलम वर्मा, संध्या पांडेय आदि ने माउंट आबू एवं शिविर का अपना अनुभव सुनाया।
कार्यक्रम के अंत में ज्येष्ठ नागरिक संघ की अध्यक्ष विद्या गोवर्धन, आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष पम्मी गुम्बर, लायंस क्लब मिडटाउन बिलासपुर की अध्यक्ष लायन सुषमा तिवारी, एलुमेनी एसोसिएशन बिलासा गर्ल्स कालेज अध्यक्ष डाॅ. सत्यभामा अवस्थी, गुजराती समाज से वरिष्ठ दक्षा जोबनपुत्रा, पंजाबी समाज से सतिन्दर चतरथ, लायन शशि आहूजा ने सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी का शॉल, पगड़ी, तिलक, नारियल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया। बीके रूखमणी, बीके नंदनी एवं बीके गायत्री दीदी के द्वारा शिविर में गए सभी सामाजिक सेविकाओं का मोमेंटो एवं लिटरेचर देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके संतोषी दीदी एवं लायन शशि आहूजा ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3