समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि - बेहरा

समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि - बेहरा

समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि - बेहरा

समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि - बेहरा

डीएव्ही में शिक्षक दिवस मनाया गया 

दल्लीराजहरा। समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है। शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है। शिक्षकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उक्त बातें जी.एम. माईन्स श्री आर. सी. बेहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में डीएव्ही विद्यालय के शिक्षक दिवस समारोह में उपस्थित होकर कही। विद्यालय में आज सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। आज प्रातः प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने बच्चों की भूमिका निभाते हुए संपूर्ण सभा को संचालित किया। 

पश्चात् बारी थी कक्षा 12 वीं में अध्यनरत बच्चों की। उन्होंने आज शिक्षकों की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, और अपने अध्यापन कौशल का परिचय दिया। जिसमें कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के कक्षाओं में अध्यापक की भूमिका निभाने वाले बच्चों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी रखा गया था। जिसमें प्रथम स्थान - दीक्षा, द्वितीय - निशिका उर्वशा एवं तीसरा स्थान उज्जवल पाण्डेय ने प्राप्त किया। 

वहीं सीनियर कक्षाएं कक्षा 9वीं से 12वीं तक में प्रथम-जशनीत कौर, द्वितीय-आदित्य मुखर्जी एवं अविनाश दुबे तथा तीसरा स्थान बी. एच. वैष्णवी ने प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री श्रीकांत जी. एम. माईन्स राजहरा ने कहा कि बच्चे छोटी-छोटी असफलताओं से कभी भी ना घबराएं व लगातार प्रयास जारी रखें, निश्चित रूप से सफलता एक दिन उनके कदम चूमेगी। प्राचार्या श्रीमती अल्का ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान है, जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों को रौशनी देता है। छात्र जब अपने शिक्षकों का सम्मान करेंगे तो निश्चित रूप से अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ेंगे। शिक्षक दिवस समारोह के दौरान प्राचार्या श्रीमती शर्मा के द्वारा स्टूडेंट – काउंसिल को शपथ भी दिलाया गया।

 इस हर्सोल्लास पूर्ण कार्यक्रम में प्रायमरी के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सप्तरंगी कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षक श्री बी.ठाकुर एवं श्रीमती रेजिना चाको ने शिक्षक-दिवस पर अपना विचार रखा।इस अवसर पर मुख्यअतिथि महोदय के द्वारा समस्त शिक्षकगण का सम्मान भी किया गया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को बेहतर से बेहतर परिणाम देने का आह्वान भी किया। इस गरिमामयी समारोह में शिक्षक-पालक संघ के प्रतिनिधिगण श्री विजय भंज एवं श्री यशपाल सिंग जी सहित समस्त शिक्षकगण एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।

 अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री असित विश्वास के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्रीमती सरिता दुबे एवं श्री अमित दुबे के द्वारा किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3