अग्रवाल महिला समिति ने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पायल लाठ को किया सम्मानित
समिति द्वारा अग्रसेन जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । समाज की महिला बड़ी संख्या में भाग ले रही है इस कार्यक्रम के दौरान "पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन " की प्रेसिडेंट व फाउंडर श्रीमती पायल लाठ को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
श्रीमती पायल लाठ को सम्मानित करते हुए अग्रवाल महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती लता खंझारिया ने कहा की पायल समाज की उभरती हुई सितारा है , उनकी सेवा की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है, वैसे भी चर्चा उन्ही की हुआ करते है जिनके अंदाज जुदा हुआ करते है.चंद लाइने भी पायल के सम्मान में उन्होंने कही.....
"दिल से हमने ठान लिया है,
जीवन का मकसद जान लिया है,
मानवता को पहचान लिया है,
समाज सेवा ही है धर्म यह मांन लिया है।"