शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सेम्हरडीह और संबलपुर के ग्रामीण एकजुट

शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सेम्हरडीह और संबलपुर के ग्रामीण एकजुट

शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सेम्हरडीह और संबलपुर के ग्रामीण एकजुट

शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सेम्हरडीह और संबलपुर के ग्रामीण एकजुट


शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में प्राथमिक शाला सेम्हरडीह के सहायक शिक्षक खेमंत कुमार साहू और प्राथमिक शाला संबलपुर (लो) के सहायक शिक्षक अनिल दिल्लीवार जिनका शाला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इनके प्रयासों से ही दोनों विद्यालय उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय की श्रेणी में शामिल है, विद्यालय ऐसे ही शिक्षकों की समस्या से जूझ रहे हैं।
दोनों शिक्षकों का प्रशासनिक स्थानांतरण गुरुर विकासखण्ड के दूरस्थ इलाकों में 80 -90 किलोमीटर दूर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार उनको शिक्षकों से कोई शिकायत नहीं है,समय पर आते हैं और अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन से पूरा करते हैं। शिक्षक शासन द्वारा पुरस्कृत भी हैं ऐसे में दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण समझ से परे है। दोनों गांवों के ग्रामीण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि से मिलकर अपने शिक्षकों का स्थानांतरण निरस्त करने का मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना कारण स्थानांतरण करना कहां तक उचित है निरस्त नहीं हुआ तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3