बालोद में किसान सम्मेलन का आयोजन, बताया गया कौनसी दवाओं का करें इस्तेमाल जिससे होगा फसलों को फायदा
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में किसानों को बताया गया कि कौनसी दवाओं का इस्तेमाल करें, जिससे फसलों को फायदा होगा। यही वजह है कि इस सम्मेलन में 1200 से ज्यादा किसान शामिल हुए थे। सम्मेलन का आयोजन बायर क्रॉप साइंस कंपनी की तरफ से किया गया था।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन रविवार को कंपनी के जिला अधिकारी आकाश दुबे की अगुवाई में हुआ। जिसमें कंपनी के कॉमर्सियल मैनेजर नज़रुल इस्लाम, मार्केटिंग मैनेजर मृत्युंजय कुमार और डेवलपमेंट वैज्ञानिक राजेश दुबे भी शामिल हुए थे। इन्होंने किसानों कों कंपनी के बेहतरीन उत्पादों के बारे में जानकारी दी, जो फसलों के लिए फायदेमंद हैं।
इन दवाओं से मिलेगा फायदा
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यदि आप लोग वायेगो कीटनाशक, फफूंदनाशक नेटिवो, मकड़ी नाशक ओबेरोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को कीट लगने, फफूंद लगने और मकड़ी लगने की परेशानी से बहुत जल्द लाभ मिलेगा। इसके अलावा अधिकारयों ने बताया कि कैसे इन दवाओं का इस्तेमाल करना है, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही यभी बताया गया कि कैसों फसलों का ध्यान रखना है और अच्छा उत्पादन करना है। इसे किसानों ने काफी पसंद भी किया है।
इन गांवों के किसान हुए शामिल
इस सम्मेलन में सरबदा, नरबदा, दुपचेरा, कोचेरा भुलन्दबरी, पेवरो, फगुनदहा जैसे कई गांव के 1200 से ज्यादा किसान शामिल हुए थे। बायर क्रॉप साइंस कंपनी ने इसी साल 125 वर्ष भी पूरे हुए हैं। कंपनी की तरफ से बायर सामाजिक योजना भी चलाई जा रही है। जिसके तहत कंपनी के फील्ड अफसरों ने 2-2 गांवों को गोद ले रखा है। ये ग्रामीणों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारी देने का काम करते हैं। जिसका किसानों को काफी फायदा भी मिल रहा है।