डॉली ड्रेसेस की चौथी ब्रांच का किया शुभारंभ अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने

डॉली ड्रेसेस की चौथी ब्रांच का किया शुभारंभ अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने

डॉली ड्रेसेस की चौथी ब्रांच का किया शुभारंभ अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने

डॉली ड्रेसेस की चौथी ब्रांच का किया शुभारंभ अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने 

बिलासपुर शहर के हेमू नगर निवासी स्वर्गीय सेवक राम 
केरवानी के द्वारा 51 वर्ष पूर्व बुधवारी बाजार में छोटी सी दुकान कपड़े की आरंभ की जिसका नाम बाबा गुरमुखदास जी के द्वारा उनकी सुपुत्री डोली के नाम से रखो कहा गया बाबा के आशीर्वाद से छोटी सी दुकान धीरे धीरे बढ़ती गई बुधवारी बाजार में एक से तीन दुकानें बन गई आज उनकी चौथी शॉप का शुभारंभ तेलीपाड़ा में हुआ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने फीता काटकर शुभ आरंभ किया इस अवसर पर डॉली ड्रेसेस के संचालक व स्वर्गीय सेवक राम केरवानी के सुपुत्र प्रकाश केरवानी ने बताया कि यह हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद हमारे गुरु बाबा गुरमुख दास जी के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है कि आज डॉली ड्रेसेस की चौथी शॉप का शुभारंभ हुआ है सपने में भी नहीं सोचा था कि हम एसी शॉप बना पाएंगे लेकिन हमारे पिताजी का लोगों व प्यार संतों का आशीर्वाद से यह सब संभव हो पाया आज डोली ड्रेसेस को 51 वर्ष हुआ है यह सब हमारे जो ग्राहक है उनके प्यार के कारण हुआ है 51 वर्षों से हम लोगों की सेवा कर रहे हैं वह लोगों की पहली पसंद डॉली ड्रेसेस बनी है आज भी हम इस नई शॉप में लोगों के लिए अलग-अलग वैरायटी लेकर आए हैं जो लोग दिल्ली मुंबई कोलकाता खरीदारी करने जाते हैं अलग-अलग कंपनियों के कपड़े अब बड़ी कंपनियों के कपड़े एक श त के नीचे में मिलेंगे।
यहां पर मीडियम रेंज से लेकर हाई रेज तक उपलब्ध है छोटी कंपनी से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के कपड़े साड़ी बच्चों के बड़ों के दुल्हन के हर व्यक्ति कपड़े उपलब्ध हैं मध्यम वर्गीय परिवार को देखते हुए उनकी पसंद के भी वह उनके रेट में भी अच्छे कपड़े उपलब्ध हैं जैसे मेंस वेयर किड्स वियर लेडीज सूटिंग शटिंग के साथ हर प्रकार के गवर्नमेंट कपड़े ब्रांडेड कपड़ों में स्पाइडर किलर u.s. पोलो ब्लैकबेरी सिल्क साड़ी बनारसी साड़ियों की विशाल रेंज उपलब्ध है शोरूम 5 मंजिलों का बना है इसमें हर मंजिल में अलग-अलग वैरायटी के कपड़े उपलब्ध है टोटल फैमिली के लिए एक ही छत के नीचे कपड़े यहां उपलब्ध है बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था है ताकि आने वाले किसी भी कस्टमर को तकलीफ ना हो ग्राहक की खुशी ही हमारी सच्ची कमाई है और 51 वर्षों से हम वही करते आ रहे हैं अपने ग्राहकों का प्यार और विश्वास जो हमारे ऊपर कायम हैं हम उसे और मजबूत बना रहे हैं अब जो ग्राहक आते हैं वह भी हमारी फैमिली मेंबर बन गए हैं हमारा रिश्ता दुकानदार का नहीं है बल्कि घर की सदस्य की तरह हो गया है।
हम किसी भी नए व पुराने कस्टमर को ग्राहक नहीं समझते हैं बल्कि घर का अपना मेंबर समझते हैं वैसा ही हम उनसे प्यार करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं आज बिलासपुर भी महानगर बनते जा रहा है हर कोई चाहता है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलग-अलग विराटीयो के कपड़े हमें एक ही जगह मे मिल जाए और जैसे-जैसे फैशन की दुनिया में हर किसी के अलग-अलग पसंद है बच्चों की अलग युवाओं की अलग महिलाओं की अलग उन सब को देखते हुए हमने सारी रेंज उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए यहां पर सब उपलब्ध है और सभी ग्रहको के लिए 10% से लेकर 50% तक ऑफर भी दिया जा रहा है अलग-अलग कंपनियों के कपड़ों में अलग-अलग आफर हैं जिसका लाभ हर ग्राहक को मिलेगा डॉली ड्रेसेस के संचालक ने विश्वास जताया जैसा प्यार उन्हें 51 वर्षों से मिलता रहा है वैसा ही प्यार आगे भी मिलता रहेगा वह इस नई शॉप में आकर हमें सेवा का मौका एक बार जरूर देंगे



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3