कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आम लोगों की मांगो एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट बालोद में प्रत्येक कार्य दिवसों में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जनदर्शन कक्ष में पहंुचकर आम लोगों की मांगो एवं समस्याआंे को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में पहुॅची ग्राम चारवाही की गायत्री बाई ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बताया कि उसकी 18 माह की पुत्री भूमिका को शरीर के कमर के हिस्से में परेशानी होने के कारण वह बैठ व खड़ी नहीं हो पाती है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना और तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बच्ची के ईलाज संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम निपानी के देवीलाल, ग्राम चिलमगोटा की ललेश्वरी, गंजपारा बालोद की गोमती, ग्राम पड़कीभाट के मनमोहन, ग्राम सिर्राभांठा के हीरालाल और ग्राम नेवारी के अश्वनी ने आवेदन सौंपकर अपनी समस्याएॅ जनदर्शन में बताई, जिसका त्वरित निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।