अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हंगरी फ्री के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी पर हंगर फ्री बिलासपुर के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया - बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित इस भंडारे में अनिल अग्रवाल , युवा समाज सेवी चंदर मंगतानी , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , महेन्द्र माखीजा व रेखा आहूजा , राम हिंदुजा , लक्की घई , मनोज सरवानी व डेंटिस्ट अमन अग्रवाल, किया अग्रवाल तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सराहनीय योगदान रहा।
श्री विजय दूसेजा जी की खबर