गणेश विसर्जन के लिए बालोद में 18 लाख की DJ बुकिंग, सोमवार को शहर में निकलेगी झांकी
शनिवार को सुबह से शाम तक शहर के गंगासागर सहित अन्य तालाबों में छोटे व बड़े गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर चला। लोग भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। उत्साह के साथ बप्पा को विदाई दी गई। अब लोगों को सोमवार का इंतजार है। इस दिन शहर में झांकी निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी चल रही है। प्रशासन और गणेश समितियों का बैठक का दौर जारी है।
रंगीन लाइट से रोशन होगा बालोद, 18 लाख का डीजे
शहर के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, जवाहर मार्केट, गांधी भवन, बुधवारी बाजार, पाण्डेयपारा, नयापारा, मोखला मांझी, सदर रोड, मरारपारा, संजय नगर, आमापारा के बड़े गणेश उत्सव समितियों के द्वारा झांकी, डीजे, धुमाल के साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों का रोड शो भी होना है।
बताया गया कि इस झांकी में खास बात यह है कि पूरे छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ डीजे साउंड को बुक करके बालोद लाया जा रहा है। प्रत्येक डीजे एक लाख से ऊपर बजट का है। जिसमें लगा डिजिटल लाइट से शहर रंगीन नजर आएगा।