गुरु के बताई हुई सेवा करने से सच्चा सुख मिलता है,,,, भाई साहब सन्नी मूलचंदानी
बाबा थाहीरिया सिंह दरबार जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में तीन दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया गया संत माता राधाबाई आदि अम्मा जी की याद में 40 वी वार्षिक पुण्यतिथि पर इस अवसर पर नवसारी गुजरात से सनी मूलचंदानी भाई साहब जी के द्वारा कीर्तन में कहां की गुरु की बताई सेवा चाकरी करना अच्छे से अच्छे सुख का तत्व है पूरे जगत में आदर मिलता है और प्रभु की हजूरी में सुखों का दरवाजा खुल जाता है सच्चा नामरूप पोशाक मिल जाता है अच्छा नामरूप सहारा मिल जाता है सच्ची संगत की प्राप्ति होती है सच्चे नाम में प्यार पैदा होता है और सच्चे प्रभु से मिलाप होता है गुरु की सच्ची अमृतवाणी से सदा खुशी बनी रहती है प्रभु की हजूरी में मनमुख सुखरू हो जाता है सद्गुरु की बताई हुई कार सेवा वही मनखुक करता है जिसके ऊपर प्रभु सव्य कृपा की नजर करता है गुरु का नाम जपने से स्वग के दरवाजे भी खुल जाते हैं लोगों को वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है प्यारी गुरु की साध संगत नाम का जाप करें सिमरन करें गुरु घर की सेवा करें गुरु के बताए हुए वचनों पर चले इसमें ही आपका भला है आपका यह लोग भी ओर परलोग भी संवर जाएगा
ऐसी अमृतवाणी मैं अनमोल मोती शब्द सुनकर सारी साध संगत निहाल हुई
शब्द कीर्तन रात्रि 9:00 बजे से आरंभ हुआ 11:00 बजे समापन हुआ आखिर में अरदास की गई एवं गुरु का प्रसाद वितरण किया गया।
सभी गुरु प्रेमियों से निवेदन है कि आज भी इस पावन अवसर पर पहुंचकर गुरु घर हाजिरी लगा कर अपने जीवन को सफल बनाएं इस आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नरवानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी जी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जगियासी विजय दुसेजा जगदीश जग्यशी विकी नागवानी राजू धामेचा भोजराज नारा रमेश भगवानी सोनू लालचंदानी रमेश मेहरचंदानी गंगाराम सुखीजा जगदीश सुखीजा राजेश माधवानी चंदू मोटवानी विष्णु धनवानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा अनिता नार वानी पलक हर्जपाल राखी वर्षा सुखीजा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर