श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के इह लीला संवरण की सूचना
प्रिय गुरूभाईयों एवं बहनों,आप और हम सबके पूज्य गुरूदेव ज्योतिष् एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के इह लीला संवरण की सूचना आप सबको मिल गया होगा। परंहंसी गंगा के बाद क्वांर कृष्ण अमावस्या दिनांक २५ सितंबर दिन रविवार को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल भंडारा रखा गया है। जिसमें आप सब सपरिवार इष्ट मित्रों के सहित पधार कर पूज्य गुरूदेव भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करें। यह आमंत्रण आप सब तक अवश्य सूचित करेंगे ऐसा आग्रह के सहित,ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद: सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ ७७४६०१२३३४