शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर में विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व एवं विषय के सुंदर पहलुओं से अवगत कराया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर में विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व एवं विषय के सुंदर पहलुओं से अवगत कराया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर में विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व एवं विषय के सुंदर पहलुओं से अवगत कराया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर में विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व एवं विषय के सुंदर पहलुओं से अवगत कराया

डौंडी:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर में प्राचार्य बी.के.बहुरुपी के मार्गदर्शन में तथा गणित व्याख्याता संजय बंजारे व प्रीत बंजारे के संयुक्त नेतृत्व में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणित के प्रति रुची व गणित विषय के महत्व ,दैनिक जीवन में गणित के उपयोग व जीवन के विभिन्न अनसुलझे पहलुओं और परेशानियों के कुशल समाधान ,व तनाव प्रबंधन में मददगार गणित विषय के सुंदर पहलुओं से अवगत कराने हेतु "गणित एक मार्ग है"थीम पर गणित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से गठित "आर्य गणित क्लब "के सदस्यों को विभिन्न क्लब गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर रहें है । 

क्लब के माध्यम से बच्चों में गणितीय कौशल व गणितीय सोच विकसित की जा रही है।गणित शिक्षकों द्वारा छात्रो का व्यक्तितत्व विकास करने समय समय पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं आयोजित कर छात्र छात्राओं को सर्वांगिण विकास के दिशा में लगातार नवाचार के माध्यम से प्रयत्नशील है।

प्राचार्य बी.के.बहुरुपी गणित शिक्षकों संजय बंजारे ,प्रीत बंजारे की सराहना करते हुए उनके बारे में कहते है इनके द्वारा गणित क्लब के माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों जैसे टीचिंग एड्स बनाना,चार्ट पेपर में गणितीय सूत्रो का प्रदर्शन करवाया जाना,विभिन्न विषयों पर वाद विवाद का आयोजन ,विभिन्न प्रकार के सामाजिक बुराइयों अथवा समाजिक विकास हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने जैसे कार्यक्रम से बच्चों का संपूर्ण सर्वांगिण विकास करने की दिशा में छात्रो को प्रेरणा मिलती है व छात्र सही दिशा में अग्रसर होकर समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में स्थापित हो पाते है ।

एसे समसामयिक कार्यक्रमो के माध्यम से निश्चित रुप से विद्यार्थियों का मानसिक विकास के साथ चारित्रिक विकास के साथ विद्यालय में एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धातात्मक वातावरण का निर्माण होता है।गणित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता निर्मल ठाकुर,कांशीराम सोरी रामकुमार प्रजापति ,गोविंद उइके,ईशु साहु ओमन मारकंडे,सुमन बंजारे ने गणित विषय के खूबसूरत पहलू पर विचार व्यक्त करते हुए गणित को विषय के साथ साथ जीवन के सभी समस्याओं के समाधान का मार्ग बताए।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3