मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता गिरफ्तार,
बालोद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुंडरदेही आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने के लिए देवरी खेरथा से जेवरतला कार्यक्रम स्थल के लिये निकले थे। मुख्यमार्ग की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नाहंदा से गिरफ्तार कर देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हल्ला बोल आंदोलन पर हुए फर्जी एफआईआर को वापस लेने, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, शराब बंदी करने और शासकीय कर्मचारी की उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने।
भाजपा युवा मोर्चा खेरथा मंडल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया हैं कि सरकार छत्तीसगढ़ से पैसा दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय भेज रही है और हमारे युवा साथियों को न ही बेरोजगारी भत्ता दे रही है और ना ही शासकीय कर्मचारियों की मांग पूरी कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भूपेश सरकार कर पुलिस को आगे रखकर प्रशांसनिक दुरूपयोग कर रही युवा को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है!
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष टुमन साहू, जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला प्रदेश के लाखों युवाओं, महिला समूह, किसान, कर्मचारी अधिकारी सभी पीड़ित है प्रदेश सरकार जनता को झलवा करने नरुवा गरुवा डबारा के शिवाय कोई काम नहीं है l
गिरफ्तार करें गये युवाओं मे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू, जिला पदाधिकारी अनूप देशमुख, देवेंद्र सिन्हा, श्यामसुंदर साहू , मंडल महामंत्री देवेंद्र जोशी, विश्वजीत तिवारी, राहुल बाफना, गिरधारी भुआर्य, उमंशाकर मानिकपुरी, जितेंद्र देवांगन, दानेश्वर साहू, राहुल वर्मा शामिल रहें.