मुख्यमंत्री कार्यक्रम के कुछ घंटे पहले भाजपा नेता सौरभ लूनिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 19.9.2022 को भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ लूनिया के नेतृत्व में जहां पर ठेगेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हेतु रणनीति तैयार कर रहे थे उसी दौरान ही कई वाहन भर कर पुलिस टीम भाजपा नेता सौरभ लूनिया अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अफसर कुरैशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को उठाकर राजहरा थाने में गिरफ्तार कर लिया गया।
जिस दौरान सौरभ लूनिया ने कहा— भूपेश बघेल जी केवल कांग्रेसियो के मुख्यमंत्री नही है वो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री है और अगर यहाँ की जनता उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहती है तो इसका अधिकार उन्हें भी मिलना चाहिये।
कुछ दिन पहले मैने अपने क्षेत्र के जनता की समस्या को अवगत कराया और मुख्यमंत्री जी को उनके कार्यो को याद दिलाया तो उन्होंने मुझे आज पुलिस थाने में मुझे और मेरे साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेरी आवाज तो आप दबा लोगे,मगर हमारे क्षेत्र की जनता की आवाज कैसे दबाओगे।