टाउनशिप के क्वार्टरों के नलों में नहीं आया पानी, क्षेत्रों में टैंकर से सप्लाई
सोमवार को बीएसपी के टाउनशिप के क्वार्टरों के नलों में पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। बताया जा रहा है कि बोइरडीह बांध से यहां पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन फाॅल्ट आ जाने के कारण क्वार्टरों के नलों में पानी नहीं आया। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से सप्लाई की गई, लेकिन लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पाया।
टाउनशिप में बीएसपी के 2700 क्वार्टर है। सभी क्वार्टरों में बीएसपी व नान बीएसपी के कार्मचारी निवासरत हैं। रोज बीएसपी टाउनशिप में सुबह 20 मिनट पानी दिया जाता है। लेकिन ासेमवार को पानी नहीं आने से कर्मचारी परेशान होते रहे। लोग सुबह से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन पानी की सप्लाई चालू ही नहीं हुई। मुख्य महाप्रबंधक समीर स्वरूप ने बताया कि रात में बरसात के दौरान बिजली कड़कने के कारण लाइन में फाॅल्ट आ गया। सुबह से हमारे कर्मचारी फाॅल्ट ढ़ूढ़ने में लगे थे। लेकिन नहीं मिल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है। समस्या न हो इसलिए जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी ।