बहुत ही शानदार परिवारिक फिल्म है वरदान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,,, श्याम हारियानी
हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी द्वारा संयुक्त रूप से बिलासपुर के शिव सिनेमा हॉल में सिंधी भाषा पारिवारिक एवं सामाजिक मेसेज से भरपूर जबरदस्त फिल्म वरदान का चैरिटी शो आयोजित किया गया। जिसमें दोनों पंचायतों के गणमान्य नागरिकों ने अपनी हाजिरी लगा फिल्म वरदान देखकर आनंद लिया।
वार्ड पंचायतो के नागरिकों ने इस प्रकार के आंनद मनोरंजन के कार्यक्रम समय समय पर कराने की मांग पंचायत के पदाधिकारियों से की सिंधी समाज के सम्माननीय नागरिकों ने अपनी हाजिरी लगा फिल्म वरदान का भरपूर मनोरंजन आंनद लिया । हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी द्वारा समाज बंधुओ दर्शकों के लिए अपनी अपनी पंचायत की तरफ से स्वल्पाहार और कोल्ड ड्रिंक पानी की व्यवस्था रखी गई थी। वार्ड पंचायतो के अध्यक्ष श्री श्याम हरियानी एवं श्री जगदीश जज्ञासी एवं टीम द्वारा सिंधी भाषा के उत्थान हेतु घर घर जाकर टिकट पास का वितरण किया गया ।
उपरोक्त कार्य में सहयोगी श्री हीरालाल सिदारा, हरदास आसवानी, रूप चंद चौधरी, गवालू पाहूजा, मनोहर आहूजा, नंद लाल पुरी, गोवर्धन मोटवानी, कन्हैया लाल मोटवानी, राजेश माखीजा, सुनील खेमचंदानी, पुरषोत्तम हरिरामानी, ने भरपूर सहयोग किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर