मुख्यमंत्री जी को नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 3 के लिए बिजली पोल के हितेश कुमार ने सौपा ज्ञापन।

मुख्यमंत्री जी को नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 3 के लिए बिजली पोल के हितेश कुमार ने सौपा ज्ञापन।

मुख्यमंत्री जी को नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 3 के लिए बिजली पोल के हितेश कुमार ने सौपा ज्ञापन।

मुख्यमंत्री जी को नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 3 के लिए बिजली पोल के हितेश कुमार ने सौपा ज्ञापन।


दल्लीराजहरा/चिखलाकसा* :- दल्लीराजहरा में 19/9/2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेट मुलाखात के दौरान हितेश कुमार ने नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 3 की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन जहाँ हितेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत चिखलाकसा व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया परन्तु हमारे वार्डवासी के आवेदन को कूड़े में डाल दिया जाता है और ऐसे में जब अधिकारियों से बात करने जाओ तो ये कहा जाता है कि आप सभी वार्डवासी एक होकर पैसा कलेक्शन करे और पैसा जमा कर दो हम 3 पोल लगा देंगे साथ ही ये बोला जाता है कि आप अपने वार्ड के पार्षद निधि से भी लगावा सकते है परन्तु हम सभी वार्ड नंबर 3 के मोहल्ले वासि कई बार पार्षद महोदय को बिजली पोल के लिए अवगत कराया गया है परन्तु पार्षद महोदय द्वारा अपने ही चहतो के घरों के समीप लगाने की बात करते और ये भी कहते एक बिजली पोल से सारी गली ने उजाला हो जायेगा पर सही मायने में देखा जाए तो वार्ड नंबर 3 में 3 पोल की अति आवश्यकता है।ऐसे में जब दल्ली राजहरा पहुँचे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री तो उन्हें वार्ड नंबर 3 चिखलाकसा के सारी परेशानियों से अवगत कराया गया हितेश ने ये बताया कि बरसात के मौसम रात्रि कालीन के समय जब घरों का लाइट बंद होता है तब हमारे गली में एक अंधेरा सा झा जाता है ऐसे में रात बिकाल में जीव , जन्तुओ का भी मन मे एक डर बना होता है ऐसे में जब हितेश कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष बिजली पोल की बाते रखी तो मुख्यमंत्री जी ने तत्काल बिजली पोल लगाने के निर्देशित किया है। और आश्वासन भी दिया कि आपका ये बिजली का पोल बहुत जल्द आप के वार्ड ने लगा दिया जाएगा कर के।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3