सुनहरा अवसर डोण्डी में 600 पदों के लिए निकली भर्तियां योग्य अभ्यर्थी जल्द करे आवेदन

सुनहरा अवसर डोण्डी में 600 पदों के लिए निकली भर्तियां योग्य अभ्यर्थी जल्द करे आवेदन

सुनहरा अवसर डोण्डी में 600 पदों के लिए निकली भर्तियां योग्य अभ्यर्थी जल्द करे आवेदन

सुनहरा अवसर डोण्डी में 600 पदों के लिए निकली भर्तियां योग्य अभ्यर्थी जल्द करे आवेदन


 डौंडी-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौंडी में प्लेसमेंट केम्प के आयोजन के सम्बध में इस संस्था में सुजूकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 600 पदों हेतु दिनांक 21.9.2022 को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।अतः समस्त शासकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ (ITI) में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय फिटर,डीजल मेकेनिक ,मोटर मेकेनिक,टर्नर,मशिनिष्ट,वेल्डर,विद्युतकार, टूल और डाई मेकर ,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर सीओई (ऑटोमोबाइल )ट्रैक्टर मेकेनिक ,पेंटर जनरल के प्रशिषणार्थी उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।प्रशिक्षणार्थियो द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेज 10th और ITI मार्क शीट और सर्टीफिकेट ,आधार कार्ड,5 कलर फोटो लाये।उक्त जानकारी संस्था प्रमुख निजामुद्दीन अंसारी द्वारा दी गई ।


श्री ओम गोलछा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3