युवा समिति व्यापार विहार के द्वारा भव्य माता का जागरण 2 अक्टूबर को
हर साल की तरह इस साल भी युवा समिति व्यापार विहार के द्वारा भव्य माता का जागरण का आयोजन व्यापार विहार मैदान में किया गया है।
दिनांक 02/10/2022 दिन रविवार रात्रि 8:00 बजे से
माता के मधुर गीतों का रसपान देने के लिए आ रही है
गायिका - पूजा गोल्हानी, विद्या राज, नंदू ताम्रकर, आकाश वैद, सिवनी (मध्य प्रदेश) इस कार्यक्रम मैं बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद मेघानी एवं व्यापार विहार के वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान शहर के सभी व्यवसयिक संघ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के सभी अध्यक्षों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक 10 वा वर्ष... होगा। युवा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर वाधवानी सचिव राजू धामेचा चेयरमैन राजेश गंगवानी कोषाध्यक्ष ललित वाधवानी एवं पूरी युवा टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापार विहार के सभी समाननीय व्यापारियों के सहयोग से कार्यक्रम होते आ रहा है।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर