दल्ली से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन रद्द, रेलवे ने नहीं दी सूचना जिससे यात्री हुवे परेशान
सप्ताह मे 3 दिन तक सुबह 6.25 बजे दल्लीराजहरा से दुर्ग तक चलने वाली लोकल ट्रेन सोमवार को बिना सूचना के रद्द कर दिया गया। वजह यह रहा कि गोंदिया से मेंटनेंस के बाद समय पर ट्रेन दल्ली नहीं पहुंच पाया। इसकी जानकारी नहीं होने से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री परेशान होते रहे। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को दल्लीराजहरा से दुर्ग तक चलती है। सोमवार को ट्रेन चलती है इसलिए यात्री निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। ट्रेन रद्द होने की जानकारी यात्रियों को नहीं मिली थी।
लिहाजा इंतजार करते नजर आए। सुबह से रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ रही। जब पता चला कि लोकल ट्रेन रद्द हो गया है तब अफसरों से चर्चा कर कहते रहे कि सूचना पहले से दी जानी चाहिए। कई ऐसे यात्री थे जिन्हें दूसरी ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्य जाना था। लेकिन ट्रेन रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि अफसरों को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। यदि ट्रेन को रद्द किया जाता है तो सूचना बोर्ड लगाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो स्टेशन मे एनाउंसमेंट किया चाहिए ताकि दूसरे माध्यम से गंतव्य स्थान में पहुंच सकें।
इसलिए नहीं चल पाई ट्रेन
ट्रेन को शनिवार को मेंटेनेंस के लिए गोंदिया भेजा गया था। जिसे रविवार की रात को आना था लेकिन नहीं आ पाई। इसकी जानकारी यहां नहीं दी। स्टेशन मास्टर प्रशांत कुमार वर्मा ने कहा कि सप्ताह मे एक दिन ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए गोंदिया भेजा जाता है। यह ट्रेन मेंटेनेंस के बाद रात मे आता है। किसी कारण नहीं आ पाया। इसलिए रद्द करना पड़ा।