जनवादी लेखक संघ के जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे हमारे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा एवं डॉ अशोक आकाश

जनवादी लेखक संघ के जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे हमारे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा एवं डॉ अशोक आकाश

जनवादी लेखक संघ के जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे हमारे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा एवं डॉ अशोक आकाश

जनवादी लेखक संघ के जयपुर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे हमारे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा एवं डॉ अशोक आकाश

 जनवादी लेखक संघ का दसवां वार्षिक सम्मेलन 23 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक पंचायती भवन सभागार इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जे. एल. एन. मार्ग जवाहर कला केंद्र के पास जयपुर राजस्थान में आयोजित है, जिसमें हमारे अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा एवं डॉ अशोक आकाश हमारे छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि हमारे अंचल के लिए गौरव की बात है ।
 जनवादी लेखक संघ के विषय में यह बात उल्लेखनीय है कि वह हमारी मानव जाति के प्रगति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है कि वह भी क्या प्रगति एक तरफ इंसान भूखा,नंगा ,बेबस और दूसरी ओर चांद तारों व अंतरिक्ष पर कदम रखना । क्या यही विश्व मानव जाति का प्रगति का संकेत है? प्रगति की धारणा में यह त्रुटी ही विनाश लीला को जन्म दे सकता है। इसके प्रत्युत्तर में हमारे राष्ट्र के कवि, लेखक, कहानीकार किसी देश की प्रगति एक व्यक्ति की प्रगति से तुलना करते हैं और उसकी प्रगति के लिए लेखनी को तलवार की धार समझते हैं ।वे वंचित तबकों के लिए मुक्ति का द्वार खोलते साहित्य का सृजन करते हैं ।व्यवस्था विरोधी विचारों से जन-जन के आक्रोश को जब साहित्यकार अपने साहित्य से समाज तक पहुंचता है तब जन-जन की भावनाएं उनकी साहित्य में समाहित हो जाती है। 90% लोगों की गाढ़ी कमाई से 10% लोगों की मौज मस्ती पर कटाक्ष जनवादी लेखन की विचारधारा का मूल बिंदु है । साम्राज्यवाद, पूंजीवाद, सामंती व्यवस्था का सक्रिय साहित्यिक विरोध जनवादी लेखन है ।
हमारे अंचल के साहित्यकारों की इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक सम्मलेन में सहभागी होने पर हमारे मधुर साहित्य परिषद जिला बालोद के साहित्यकार बुटूदास पुर्णे, देवनारायण नगरिहा, देव जोशी गुलाब, कन्हैया लाल बारले ,दिनेंद्र दास ,जयकांत पटेल , एस एल गंधर्व ,सीताराम साहू श्याम, गजपति साहू ,हर्षा देवांगन, शिरोमणि माथुर, जे आर महिलांगे ,धर्मेंद्र कुमार श्रवण, विष्णु कोठारी, साहिल नायक पैगाम ,लव कुमार आरव ,गोविंद कुट्टी पणीकर ,भरत बुलंदी, अखिलेश्वर मिश्रा ,अजय कुमार चौहान, रमेंद्र कुमार नायक आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ प्रेषित किए हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3