सिन्धी समाज ने "महालक्ष्मी सगडा़" पर्व श्रद्धा भक्ति भाव उत्साह ,उमग,के साथ मनाया
सिन्धी समाज के द्वारा रविवार को उत्साह के साथ
महालक्ष्मी सगडा़" पर्व सभी जगह मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से शनिचरी पडाव सिन्धी कालोनी,,कश्यप कालोनी, जूना बिलासपुर मनोहर टाकीज के पिछे विद्या-विनोबा नगर,बिरादरी पंचायत, सरकंडा, तोरवा, हेमू नगर, रामावैली, आजाद नगर मे धूमधाम से मनाया गया
गोडपारा स्थिति भाई वरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पडाव मे सामूहिक रुप से वृत्ति महिलाओं के द्वारा महालक्ष्मी माता की कथा का श्रवण किया। महालक्ष्मी संगडा़ पर्व
सिन्धी समाज के प्रमुख त्यौहारो मे एक हैं। महालक्ष्मी संगडा गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन याने षष्ठी के दिन हल्दी लगे सोलह कच्चे धागे को मिलाकर सोलह गांठ बांध कर सगडा तैयार कर परिवार के सभी सदस्यों के कलाई मे बाँधा गया जिसे आज सोलहवें दिन महालक्ष्मी पर्व के दिन पुरी आस्था के साथ घर के सभी सदस्यों के लिए एक एक दीपक जलाकर.... और घर मे बनाए गए व्यंजनों सतपुड़ा, सोरी मिट्ठी टीकी मे संगडा़ बांधकर महालक्ष्मी माता की कथा एवं महिलाओं ने परिवार के साथ शाम से लेकर रात तक श्रद्धा भक्ति आस्था उत्साह के साथ पूजा अर्चना की एवं परिवार मे सुख- समृद्धि खुशहाली, स्वास्थ्य लाभ, की कामना करते हुए संतान के दीर्घायु होने के लिए मनाया जाता हैं।
श्रीमति सरिता डोडवानी ने आगे बताया कि सभी समाजों के तरह सिन्धी समाज मे भी अपने सभी तीज त्यौहार आपसी भाईचारे सद्भावना ,उत्साह उमंग धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं। आज इसी कढी मे भाई वरियाराम गुरूद्वारा मे श्रद्धा ,भक्ति उत्साह के साथ महालक्ष्मी सगडा पर्व के सुअवसर पर भजन कीर्तन के साथ माता लक्ष्मी से प्रार्थना कर सभी के परिवार ,सर्वधर्म समाज मे आपसी भाई चारे सुख-समृद्धि, खुशहाली, के साथ विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई
आज के पूजा अर्चना म प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी, कोमल वाधवानी, आशा वाधवानी, भारती वाधवानी वर्षा वाधवानी, नैना आडवानी,ज्योति पंजाबी, कविता डोडवानी,कौशल्या जगवानी, निकिता डोडवानी, लाजवंती खुशलानी, कंचन ठारवानी,मंजू मोहनानी,एकता डोडवानी, पलक डोडवानी,आशा नागदेव, लक्ष्मी जगवानी, सोनी रामानी,गूंजन दुसेजा, रेखा आडवानी,भारती दुसेजा, मोनिका सिदारा,आशा चिमनानी,मीरा हर्जानी,प्रिया जगवानी, रेशमा नत्थानी, सरला दुसेजा,कांता वासवानी, लता हरदवानी,कविता खुशलानी, अनुसुइया ठारवानी, आशा चावला, रेशमा नत्थानी,दीपा रामानी, उषा चंदनानी, शोभा बतरा, अंजली नागदेव, कलादेवी राजवानी,शांति बतरा ,सरला नागदेव दिव्या चांवला, मंजू हिन्दुजा,मंजू बोदवानी,पुजा डोडवानी, मोनिका सिदारा सविता भोजवानी, माही डोडवानी, रोशनी साधवानी,मीना भोजवानी,के साथ भारी संख्या महिलाएं, गणमान्यजन, युवा वर्ग, बच्चे भारी संख्या मेंउपस्थित रहे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर