डोण्डी पुलिस के द्वारा ढीली रफ्तार के कार्यवाही करने से नाराज पीड़ित पक्ष ने जल्द कार्यवाही करने की मांग की
डोण्डी-- डोण्डी पुलिस के द्वारा ढीली रफ्तार के कार्यवाही करने से नाराज पीड़ित पक्ष के साथ जल्द न्याय दिलाने पिछड़ा वर्ग आज डोण्डी थाना पहुँच कर जल्द आरोपी को पकड़ने व कार्यवाही करने की बात कही।
थाने में दिए आवेदन के अनुसार पीड़ित पक्ष
कालूराम साहू पिता स्व . जागेसरसार ग्राम घोटिया का निवासी है । जो कि दिनांक 12/8/2022 को पुत्र वधु श्रीमती कुसुम लता साहू पति श्री पेखन लाल साहू के ऊपर गांव के ही आदिवासी बराराम नेताम द्वारा कुदाली से जानलेवा हमला किया जिससे उसके भुजा एवं हाथ में चोटें आयी है । जिसका में दिनांक 11/8/2022 को ही थाना डोण्डी में F.I. R. दर्ज कराया है । किन्तु उसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है ।
जांच के नाम पर गुमराह किया गया है । जिससे अपराधी का हौसला बुलंद हैं तथा व बिंदास घूम रहा है | हमें जान का खतरा है हम डरे सहमें हैं । वह किसी भी समय वह कुछ भी कर सकता है । डोण्डी थाना पहुँचे पिछड़ा वर्ग समाज के छगन यादव,जीवन धनकर,सहित अन्य भी शामिल थे।