मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन :जरूरतमंद को दिया गया अनाज एवं चिकित्सकीय सहारा छड़ी
बिलासपुर. 'सेवा ही परमो धर्म' जैसा कि नाम है इसके अनुरूप जीवन में कार्य करने से ही मानव जीवन में वास्तव में एक सुखद अनुभूति प्राप्त होती है एवं किए गए परोपकार से परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं.इसी कड़ी में एक जरूरतमंद ने फाउंडेशन के सदस्य से संपर्क किया एवं अपनी पीड़ा बताई व चलने में असमर्थता प्रकट की जिसे सुन कर संस्था के सदस्य नानकराम नागदेव एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने उन्हें चिकित्सकीय सहारा छड़ी उपलब्ध कराई.
इसी कड़ी में एक वृद्ध आश्रम से रिक्वायरमेंट आई विजय दुसेजा को वृद्धाश्रम के लिए 50 किलो चावल की आवश्यकता है और सिर्फ इस माह नहीं बल्कि हमें हर महा लगेगा इसके बारे में संस्था के कोषाध्यक्ष नानक राम नागदेव बातचीत की ओर उन्होंने कहा कि हम देंगे 50 किलो चावल बल्कि इस माह के साथ-साथ प्रति महा देंगे 50 किलो चावल उपलब्ध कराया गया।
वृद्धआश्रम के संचालकों ने ममता मायी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों का साधुवाद किया वह कहा जैसा उनका नाम है वैसा वह कार्य कर रहे हैं इसके लिए हम उनके आभारी हैं।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर