दादा साधु वासवानी जी की स्मृति में जरूरतमंद लोगों को भोजन वह हॉस्पिटल में खाद्य सामग्री फल वितरण किया गया
भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में कहा है कि तुम कर्म करो फल की चिंता मत करो उसी तरह दादा साधु वासवानी जी भी कहते हैं कि आप सेवा करो फल की चिंता ना करो वैसे भी हिंदू धर्म में पुराणों में सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है और पित्र पक्ष में अगर पूजा-पाठ व सेवा करने से जो फल मिलता है।
वह तन और मन को शांति मिलती है उसकी अनुभूति अलग ही होती है दादा साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के संरक्षक डॉ रमेश कलवानी अध्यक्ष राजेश कलवानी फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी चित्रा पंजवानी नानक पंजवानी के द्वारा दादा के बताए हुए मार्ग पर चलकर प्रति सप्ताह रामा वेली में सत्संग किया जाता है।
प्रतिमाह जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया जाता है इसी कड़ी में आज भी दादा साधु वासवानी के पितृपक्ष के अवसर पर संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन में भीच्छूक व जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया सिम्स हॉस्पिटल में मरीजों को फल व खाद्य सामग्री वितरण की गई इस पूरे आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा वह रामा वेली कॉलोनी के बहनों का भी सहयोग मिला।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर