अनीता ध्रुव जिला सदस्य के पदयात्रा में उमड़ी जनसैलाब,धान खरीदी केंद्र और सड़क निर्माण की मांग
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव दो सूत्री मांग को लेकर ग्राम बिरझुली से भारत माता के तैलचित्र में पुजा अर्चना कर अपनी पद यात्रा प्रारंभ किया जिसकी हरी झंडी क्षेत्र के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक श्री बिष्णु राम सिन्हा व चम्मन राम सिन्हा ने नारियल फोड़ कर पद यात्रा का शुरुआत किया।
उल्लेखनीय है कि 22 वर्ष के युवा छत्तीसगढ़ वर्तमान समय में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है और आदिवासी बहुल क्षेत्र में तो आज भी अभावों और दुर्गम परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने लोग विवश है।
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने बताया कि ग्राम बाजार कुर्रीडीह में विगत 3 वर्षों से धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग ग्राम बनबगौद, सिरौदकला, बारबांधा, गेदरापारा, डोंगरीपारा, बाजार कुर्रिडीह बासीखाई, पिपरछेड़ी नीचेपारा, झुरातराई, कोटरवाही, छलकनी, मगौंद व पाराधी के किसान करते आ रहे हैं। किंतु अभी तक मांग पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण किसानों को 15 से 20 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर धान बेचने जाना पड़ता है, ऊपर से खराब सड़कों के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चूंकि लंबे समय से समीप के गांव बाजार कुर्रीडीह में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग लगातार क्षेत्र के किसान कर रहे परन्तु सरकार नही चाहती की क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिले सरकार किसानों के साथ सिर्फ और सिर्फ छल कर रहा है।
इसी तरह ग्राम बिरझुली व कुकरेल तहसील के लगभग 100 गांव को जिला मुख्यालय एवं तहसील कार्यालय से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की हालत काफी गंभीर हैं इस क्षेत्र की जर्जर सड़क मार्ग में चलने वाले राहगीर समझ ही नही पा रहे हैं कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क यहाँ मार्ग में आवागमन बरसात के समय में पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो जाता हैं इसलिए कुकरेल से बिरझुली तक डामरीकरण सड़क की मांग की जा रही है। इस मार्ग के डामरीकरण सड़क होने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो पाएगा परंतु इस ओर सरकार का ध्यान बिलकुल नहीं है।सरकार आदिवासियों हितैषी होने का ढोंग करती है। अनीता ध्रुव ने यहाँ भी कहाँ कि भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार का कार्यकाल असफलताओं से भरें है॥ इस सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के चक्र को उल्टा घुमाने काम किया है॥ उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों समेत अन्य वर्गों को छलने काम किया है॥ कांग्रेस ने झूठे वादे कर प्रदेश के मतदाताओं के साथ भावनात्मक छलावा किया और राज्य सरकार चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही॥ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का समय समाप्त हो गया है॥ आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को उखाड़ फेकेगी.
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव इन दो प्रमुख मांगो को लेकर पद यात्रा प्रारंभ किया है जिसकी गांव-गांव में सराहना हो रही है और अनीता ध्रुव का फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है। पद यात्रा ग्राम बाजार कुर्रीडीह में रात्रि विश्राम किया गया॥ वही दुसरे दिन बाजार कुर्रीडीह से पदयात्रा शुरू होकर तहसील मुख्यालय कुकरेल पहुँच कर तहसीलदार को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा॥
इस पद यात्रा में जिला पंचायत सदस्य के साथ मोहन दास मानिकपुरी, भगवान सिन्हा, सन्त राम ध्रुव, मनी राम साहू, अजय यादव, महेश राम साहू, महादेव निषाद, कौशल राम साहू, शिव कुमार यादव, चमन राम ध्रुव, ओमप्रकाश सिन्हा, नेमन राम ध्रुव, कार्तिक राम साहू, समर सिंग यादव, सुरेश यादव, नारद साहू, धानेन्द्र साहू, रिन्कु सिन्हा, भूपेश सिन्हा, डोमन सिन्हा, कमलेश सिन्हा, इशु सेन, श्रीमती नेमीन बाई ध्रुव, कामनी बाई साहू, सरोज बाई साहू, गंगा बाई साहू, कान्ति बाई यादव, देवबती मंड़ावी, सुरजोतिन बाई कोर्राम, जयमत बाई मंड़ावी, उमा बाई नेताम, केशर बाई साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण विकास जन उपस्थित रहें॥