रजक समाज के पूर्व सांसद बहराईच उत्तरप्रदेश से कमांडो कमल किशोर जी का बिलासपुर आगमन
आज 16 सितंबर 2022 को रजक समाज के पूर्व सांसद बहराईच उत्तरप्रदेश से कमांडो कमल किशोर जी का बिलासपुर आगमन हुआ था और समाज के कुछ सदस्य उनसे भेंट किए हैं। श्री कमल किशोर जी मूलतः यूपी के गोरखपुर में उनका जन्म हुआ था और वे सेना में शामिल होकर स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कमांडो फोर्स में शामिल होकर बाद में श्री राजीव गांधी जी के साथ कार्य किया था और बहराइच से दो बार कांग्रेस से सांसद रहे। उनकी पत्नी भी चौरी चौरा से सांसद थी।वर्तमान में आप दिल्ली में श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल एवं प्रियंका जी के साथ कार्य कर रहे हैं। कमांडो कमल किशोर जी ने रजक समाज को एक सूत्र में पिरोने हेतु सुझाव दिया है। अभी आप मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मिलने रायपुर जा रहे हैं। उपरोक्त जानकारी कमांडो कमल किशोर जी ने दी कल रात्रि वे उनके पुराने मित्र श्री राजेश सेठ प्रोप्राइटर विनायक कंस्ट्रक्शन तारबहार बिलासपुर में रुके थे वहीं पर ये मुलाकात हुई हैं।
जिसमें रजक समाज बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष आदरणीय श्री ओम प्रकाश रजक जी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया जिसमें बैसवारा रजक समाज के सम्मानित सदस्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदरणीय श्री निलेश रजक जी शामिल हुए एवं रजक समाज के सम्मानित नागरिक गण एवं आदरणीय श्री विश्राम निर्मलकर जी ने बधाई दी.