डौंडीलोहारा:- राष्ट्रीय सेवा योजना डौंडीलोहारा के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा है पोषण पखवाड़ा अभियान
भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा 21 सितंबर से 30 सितम्बर तक पोषण पकवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है...
उनके साथ साथ प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल की सभी बच्चों को भी पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारियां राष्ट्रीय सेवा योजना डौंडीलोहारा के स्वयंसेवकों द्वारा दिया जा रहा है यह पोषण पखवाड़ा अभियान शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य के मार्गदर्शन में वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू और वरिष्ठ स्वयंसेविका मनीषा राणा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू ने बताया कि शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में इस वर्ष लगभग 170 स्वयं सेवक हैं , इसलिए सभी को पन्द्रह पन्द्रह के संख्या में अलग-अलग समूह बनाकर डौंडीलोहारा क्षेत्र के आसपास के सभी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में व गांव के गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य व उनकी सुरक्षा को लेकर पोषण पखवाड़ा के तहत जानकारी दिया जा रहा है।
स्कूल के शिक्षको व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।