मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गुप्ता चौक पर देर रात तक चली व्यापारियों की बैठक व तैयारी
नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भव्य स्वागत के लिए बैठक रखी गई थी जिसमे व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे बैठक में भव्य व शानदार स्वागत की तैयारीया व समय को लेकर अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने व्यापारियों से कहा की शाम 04 बजे गुप्ता चौक पर मुख्यमंत्री जी के भव्य स्वागत के लिए सभी को एकत्रित होना है व्यापरियों ने स्टेज, व भव्य स्वागत को लेकर भी चर्चा की व मुख्यमंत्री जी के रोड शो कार्यक्रम के दौरान गुप्ता चौक पर कुछ मिनटों का समय व्यापारी संघ को देंगे अध्यक्ष वाधवानी ने कहा की यह व्यापारी संघ के लिए बड़ी बात है हमें भी उनका स्वागत उतने ही उत्साह से करना है
इस बैठक मे सतीश कांबले, अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, शेखर गुप्ता, सुनील जैन, प्रवीण जैन, क्रांति जैन, अमित कुकरेजा, अमित जायसवाल, लक्ष्मी नारायण सेन, आकाश गुणधर, आलोक जैन, पंकज छाजेड, अमन जग्गी, संकेत बाफ़ना, लक्की कथुरिया, संदीप गोंगड़, अतुल जैन, महावीर जैन, अमित छाजेड, निखिल जैन, सजल जैन, हितेश लालवानी, तरुण अग्रवाल, अतुल लालवानी, व अन्य व्यापारी उपस्थित थे
व्यापारी संघ ने अपना ज्ञापन भी बना रखा है जो वो मुख्यमंत्री जी को देंगे जिसमें लिखा है - मुख्यमंत्री बनने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम दल्लीराजहरा आगमन पर राजहरा व्यापारी संघ उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उम्मीद करता है कि राजहरा के उज्ज्वल भविष्य से संबंधित मांगो को पूरी करेंगें यही आशा व विश्वास है
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज राजहरा की आबादी निरन्तर घट रही है यहाँ कोई भी सरकारी उपक्रम जो अविभाजित मध्यप्रदेश में थे उन्हें भी यहां से हटाया जा रहा है जिसमें तहसील कार्यालय को डोंडी ले जाया गया है वही रोजगार नही होने के कारण बेरोजगारो की संख्या लगातार बढ़ रही है व्यापार निरन्तर घट रहा है उसके कारण लोग निरन्तर पलायन कर रहे है यहां के लिए कोई भी सरकारी योजना आती है उसे बालोद के आसपास स्थापित कर दिया जाता है वही इस शहर की आबादी कभी 1 लाख से ऊपर थी वही यहां के खदानों में 10 हजार से ऊपर सिर्फ श्रमिक कार्य करते थे आज पूरे माइंस में श्रमिक व अधिकारी मिलाकर लगभग 3 हजार ही शेष बचे हुए हैं वही लौह अयस्क का भंडार भी अंतिम चरण की ओर अग्रसर है सो हम आपसे शहर के अस्तित्व को बचाने के लिए 8 सुत्रीय मांग करते हुए आशा करते हैं जो पूर्व की सरकार के कार्यकाल में नही हुआ है उसे आप हमारी सभी मांगो को पूरा करके उजड़ते राजहरा को संजीवनी प्रदान करेंगे हमारी मांगे निम्न है