शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में ओजोन परत संरक्षण दिवस का आयोजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में ओजोन परत संरक्षण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र - छात्राओ ने विभिन्न गतिविधियों चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध स्लोगन, भाषण में भाग लेकर ओजोन परत के महत्व एवं उसे प्रभावित करने वाले कारको को बताने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन कर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र - छात्राओं को ओजोन परत की सुरक्षा हेतु शपत दिलाई गयी।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री के. के. साहू के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टॉप की उपस्थिति रही। यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।