30 सितंबर को जयपुर के मशहूर गायक श्री प्रमोद त्रिपाठी करेंगे नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर भव्य जगराता

30 सितंबर को जयपुर के मशहूर गायक श्री प्रमोद त्रिपाठी करेंगे नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर भव्य जगराता

30 सितंबर को जयपुर के मशहूर गायक श्री प्रमोद त्रिपाठी करेंगे नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर भव्य जगराता

30 सितंबर को जयपुर के मशहूर गायक श्री प्रमोद त्रिपाठी करेंगे नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर भव्य जगराता का आयोजन

नवरात्र के पावन पर्व पर जयपुर के मशहूर गायक व बॉलीवुड सिंगर  श्री प्रमोद त्रिपाठी द्वारा भव्य विशाल जगराते का कार्यक्रम 30 सितंबर दिन शुक्रवार को नया बाजार गुप्ता चौक दल्लीराजहारा के नवरत्न मण्डल दुर्गा उत्सव समिति  के मंच में अयोजित है। युवाओं मे भारी उत्साह है 





प्रमोद त्रिपाठी जी टीवी के सारेगामापा म्युजिक रियलिटी शो 2012 एवं 2016 से सुर्खियों में आए गायक कलाकार प्रमोद त्रिपाठी ने टी- सीरीज की हिन्दी मूवी “कठोर” मे संगीत निर्देशक विष्णु विक्रम के संगीत संयोजन में गाये गए सूफ़ी गीत “सूना आंगन”  से भी काफी मशहूर हुए । प्रतापगढ़ (इलाहाबाद) में 13 अक्टूबर 1992 को जन्में शाहजहांपुर निवासी प्रमोद त्रिपाठी वर्तमान में जयपुर एवं मुम्बई में रहकर अपना मुकाम बना रहे है। इसी वर्ष उनके द्वारा गाया गया एलबम “किन्ना सोणा तनु” काफी प्रसिद्ध हुआ। उनका एलबम “लम्हे” है जो कि रागा स्टूडियो के द्वारा रिलीज किया गया व इसके म्युजिक डायरेक्टर रोहिताश गौतम है। पूर्व में त्रिपाठी रेडियो सिटी 91.1 के सुपर सिंगर 2014 के विजेता रह चुके है। बकौल प्रमोद त्रिपाठी के परिवार में वैसे तो संगीत का कोई माहौल नहीं रहा। प्रमोद के पिता राजेन्द्र प्रसाद राजस्थान पर्यटन विभाग में अधिकारी है वहीं माता रामसांवली देवी गृहणी है। घर मे भजन-कीर्तन के स्वर एवं पास के मन्दिरों में चलते भजन प्रमोद को प्रभावित करते रहे। प्रमोद ने पं.अविनाश शर्मा को गुरु बना विधिवत शास्त्रीय संगीत सीखना प्रारंभ किया। प्रमोद को उनकी गायन क्षमताओं के लिये उत्तरप्रदेश सरकार अवध श्री र| अवार्ड से नवाज चुकी है। प्रमोद त्रिपाठी देश ही नहीं बल्कि मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया), नेपाल, सिंगापुर सहित करीब 6 सौ से अधिक स्टेज प्रोग्राम कर चुके है। 





Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3