श्री सुखमणि पाठ साहब के चालीहा महोत्सव का हुआ समापन

श्री सुखमणि पाठ साहब के चालीहा महोत्सव का हुआ समापन

श्री सुखमणि पाठ साहब के चालीहा महोत्सव का हुआ समापन

श्री सुखमणि पाठ साहब के चालीहा महोत्सव का हुआ समापन

भाई वरीयराम दरबार शनिचरी पड़ाव बिलासपुर में विगत 30 जुलाई को दरबार साहब में श्री सुखमणि पाठ साहब एवं भगवान झूलेलाल जी का चालीसा आरंभ किया गया था नित्य प्रतिदिन सुबह शाम आरती और कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था कटनी से आए महेश कुमार के द्वारा सत्संग कीर्तन कर संगत को निहाल कर रहे थे।
 जिसका समापन आज सुबह 11:00 बजे भोग साहब 12:00 बजे बहराणा साहब की पूजा 1:00 बजे आए हुए सभी भाई साहब किया गया सम्मान 2:00 बजे आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया 3:00 बजे पूज्य बहराणा साहब व अखंड ज्योत को दरबार साहब से निकलकर ढोल बाजे के साथ नदी में पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई अमर वाधवानी जी के द्वारा बहराणा साहब को विसर्जन किया व अखंड ज्योत तराया गया।
 अरदास की गई पल्लो पाया गया. इस अवसर पर समस्त भाई साहब गण भाई प्रताप वाधवानी ,भाई हरीश वाधवानी ,सिंधुधाम गुरुद्वारा की मुख्य सेविका श्रीमती भारती वाधवानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष भाई जगदीश जज्ञासी का पखर पहनाकर सम्मान किया गया.आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत युवा, महिला विंग अध्यक्ष, व सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
जिनमें प्रमुख हैं।
गोपी ठारवानी, मुरली मलघानी, महेश आडवाणी, प्रीतम दास नागदेव, किशन चंद रामानी,दिलीप जगवानी,नितेश रामानी, ब्रह्मा सिदारा, सूरज नथानी विजय दुसेजा, प्रकाश शिवदासानी, सेवक राम वाधवानी विजय हरियानी,उत्तम बोधवानी।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3