ज्ञापन सौंप उठाई मांग, नगर प्रशासन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप अधिकारी-कर्मियों का तबादला किया जाए

ज्ञापन सौंप उठाई मांग, नगर प्रशासन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप अधिकारी-कर्मियों का तबादला किया जाए

ज्ञापन सौंप उठाई मांग, नगर प्रशासन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप अधिकारी-कर्मियों का तबादला किया जाए

ज्ञापन सौंप उठाई मांग, नगर प्रशासन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप अधिकारी-कर्मियों का तबादला किया जाए

खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने मुख्य महाप्रबंधक राजहरा समीर स्वरूप को राजहरा खदान समूह के नगर प्रशासन विभाग में भ्रष्टाचार का आराेप लगाते हुए जांच करने व वहां कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों को अन्यत्र स्थानांतरण करने ज्ञापन सौंपा। राजहरा खदान समूह में कार्मिकों का आवास आवंटन मिलाई की तरह ऑनलाइन पद्धति से तत्काल शुरू किया जाए।

संघ अध्यक्ष एमपी सिंग ने बताया कि राजहरा खदान समूह के नगर प्रशासन विभाग में कार्यरत कर्मी खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें इसी विभाग के अधिकारी का संरक्षण है। नगर प्रशासन विभाग में कार्यरत कुछ कर्मी बीएसपी के खाली पड़े आवासों को स्वयं ही थर्ड पार्टी आवंटन करके महीने में हजारों की कमाई कर रहे हैं।

नगर प्रशासन विभाग के कर्मी बीएसपी मंगल भवन व ओपन थिएटर, राजहरा के आवंटन में भी गोलमाल करके कंपनी को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में कई प्रकरण नगर प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक एवं तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक के समक्ष रखते हुए संघ ने प्रमाण सहित ये जानकारी दी कि कंपनी ने मंगल भवन व ओपन एयर थिएटर आवंटन के लिए पैसे जमा करने का आदेश आवेदक को दिया।

जिस पर नगर प्रशासन विभाग के कर्मी ने आवेदक से पैसा तो ले लिया किन्तु उसे कंपनी के वित्त विभाग में जमा नहीं किया। नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी व तोडू-फोड़ दस्ते के कर्मी केवल उसी व्यक्ति का बेजा कब्जा हटाते है जो कि सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर है। आर्थिक रूप से संपन्न या पहुंच रखने वाले व्यक्तियों के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं करते। विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3