गौ सेवा समिति द्वारा गौ माता की रक्षा करने हेतु एक कदम
गौ सेवा समिति दल्ली राजहरा आप सभी से एक विनम्र निवेदन है कि नवरात्र भंडारा एवं पार्टी का शेष भोजन कृपया गाय को ना देवे। गाय चावल एवं अन्य मसाला युक्त भोजन को पचा नही पाते जिससे उनके पेट मे गैस बनता है और कई बार पेट फूलने से उनकी मृत्य भी हो जाती है।
अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि शेष भोजन किसी जरूरतमंद को दे।