पिछड़ा वर्ग समाज की अधिकार रैली में शामिल हुए ब्लॉक के लोग
डौंडीलोहारा: मंगलवार को कांकेर जिला मुख्यालय के नरहरदेव स्कूल मैदान में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का स्थापना दिवस व अधिकार रैली में भी डौंडी ब्लाॅक से ओबीसी समाज के लोग ब्लाक अध्यक्ष छगन यदु के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शामिल हुए।
पुनीतराम सेन ने कहा कि 6 सूत्रीय मांग को लेकर यह जो आंदोलन शुरू हुआ है, इसमें सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हम लोग भी बालोद जिले के डौंडी ब्लाक जहां 5 वी अनुसूचित क्षेत्र है, वहां रहते हैं। कई गांवों में हमारी बाहुल्य होने के बाद भी सरपंच, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और नगर पंचायत के अध्यक्ष नहीं बन सकते।
ओबोसी समाज डौंडी के ब्लॉक अध्यक्ष छगन यदु ने कहा कि हमारे ओबोसी समाज की जनसंख्या देश तथा छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 52 से लेकर 60% तक है। संख्या के अनुपात में हमे कम से कम 27% आरक्षण मिलना चाहिए। भोज साहू, जीवन धनकर, श्यामलाल सोनार, देलूराम, पटेल, डोमनलाल देवांगन, सेन समाज के संतोष कौशिक सहित छिंदगांव, मरारटोला, सलाहाईटोला, भरीटोला, ढोरीठेमा, घोटिया, गुजरा, पेंवारी, मरकाटोला, मथेना, खुर्शीटिकुर आदि गांव से लोग शामिल हुए।