माता रानी के आराधना के पर्व नवरात्र मे 2 दिवसीय सिंधु डांडिया को मिली आपर सफलता
माता रानी के आराधना के महापर्व नवरात्रि के अवसर पर भक्ति भाव से पूर्ण दो दिवसीय सिंधु डांडिया धमाल रास गरबा पुरी तरह सफल रहा आयोजन सामाजिक एवं गरिमामय परिवारिक माहौल में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिलाएं बच्चे युवा युवतियां बुजुर्ग शामिल हुए एवं कार्यक्रम का आनंद लिया।
रामा मैग्नेटो माल के पास स्थित कुंदन पैलेस मे कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 7:00 बजे सिंधी समाज के आराध्य इष्ट देव भगवान श्री सांई झूलेलाल ,माता रानी मां दुर्गा जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित आरती करके की गई ।
आज के इस आयोजन में प्रमुख गायक जतिन उदासी, ज्योति मालाणी, देवान गुरु सोहेल ने अनेक भक्ति भरे भजन,सिंधी एवं माता रानी के गीत, गाकर लोगों को अपनी आवाज से अपने गीतों से मोहित इस अवसर उपस्थित जनसमूह भजनों एवं गीतो पर डांडिया एवं गरबा कर भक्ति में डुबकी लगाने लगा जिससे पूरे कुंदन परिसर मे माहौल खुशनुमा हो गया, आयोजन मे सभी संख्या अलग अलग समूह मे ग्रुप बनाकर सभी कार्यक्रम सभी भरपूर आनंद उठा रहे थे कार्यक्रम मे आये हुए गायक लोगों के बीच में जाकर जन समुदाय के साथ नाचने , गाने लग
मैं भगवा हो गई मुझे भगवा रंग चढ़ गया...
भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा...
लली लाल चुनरिया लाई माता के लिए...
छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल...
मां के नवरात्रि आए हैं...
लाल मुन्हजी पथ रख जय झूलेलाल ...
जेको खट्टी आयो खैरसा होज मालो...
सिंधी अबांणी बोली मीठड़ी अबांणी बोली...
जिएं सिंध जिएं सिंध वारा जियन मुंहजी टोपी अद्रज वारा जियन ...
ऐसे अनेक हिंदी, सिंधी गीत, भजन सुनकर उपस्थित सभी झुम उठे .
आज के इस आयोजन में 46 ग्रुप ने भाग लिया
इसमें सभी ग्रुप को विभिन्न प्रकार श्रेणी अनुसार गेट अप, ड्रेस, थीम ,पोस्टर के माध्यम से लोगों को समाजिक संदेश दे रहे थे
एक ग्रुप साउथ की फिल्म के ऊपर वेशभूषा धारण करके आए थे जिसका स्लोगन था 'पुष्पा झुकेगा नहीं , '
' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ',
' गायों की रक्षा करें गौ माता का मांस न खाएं गाय में 33 प्रकार के देवी देवता वास करते हैं उसकी पूजा-अर्चना करें गौ माता की रक्षा करें,'
' अपनी सिंधी वाद्य यंत्रों को सारंगी को को ना भूलें वह हमारी पहचान है'
एक ग्रुप अघोरी का बना हुआ था जो भगवान भोलेनाथ जी की शिवलिंग की राख से पूजा अर्चना करते हैं
एक ग्रुप संदेश दे रहा था आज जिस तरह धर्म परिवर्तन हो रहा है ,लव जिहाद हो रहा है ,उसे रोकने के लिए उन्हें समझाने के लिए संदेश दे रहा था
' पहंजो घर गुरु जो घर' से तात्पर्य झोपड़ी हो महल हो, जैसा भी हो घर अपना है तो वह भगवान का घर जैसा है उसमें जो है उसमें खुश रहो'
'जरा सा जुआ ,सट्टा की लत में पढ़कर जिस तरह लोग कम समय में "शार्ट कट रस्ते से अमीर बनना चाहते हैं वह गलत है, अगर आपकी किस्मत में पैसा है तो आपको मिलेगा पर मेहनत करने से ही आपका भला होगा ना कि जुआ सट्टा खेलने से'. भी एक शिक्षा प्रद संदेश है.
एक ग्रुप संदेश दे रहा था 'बचपन की यादें डांडिया रास गरबा में'
एक ग्रुप संदेश दे रहा था घर का ही सिंधी पापड़, गीचा, कचरी, अचार ( गृह उद्योग) ही सबसे सस्ता एवं अच्छा
ऐसे सभी ग्रुप अलग अलग संदेश दे रहे थे सब एक से बढ़कर एक संदेश दिए जा रहे थे परीक्षण करने हेतु चयनकर्ता सम्मानीय जजेस के लिए भी बहुत कठिन था कि प्रथम द्वितीय तृतीय किस ग्रुप को दिया जाए
आखिर में सभी ग्रुपों की प्रस्तुति अच्छी रही एवं बेस्ट जोड़ी कपल, बेस्ट सिंगल डांस, बेस्ट ड्रेस ग्रुप, बेस्ट थीम, बेस्ड संदेश ग्रुप, बेस्ट सोलो ऐसे कई कैटेगरी में लोगों को प्रथम ,द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया आखिर में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें 40"एल ई डी टीवी प्रथम,के अलावा द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए गए।
सभी ने सिंधु डांडिया धमाल 2022 के शानदार भक्तिपूर्ण सफल आयोजन के लिए आयोजक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने महिला विंग, युवा विंग को बधाइयां दी व सुझाव भी दिया कि अगले वर्ष डांडिया 2 दिन की बढा कर4 दिवसीय किया जाए चूंकि पास लिमिटेड रहते हैं तो हर कोई शामिल नहीं हो पाता है एवं यह कहा कि हम अगले साल इससे बड़ी जगह में आयोजन करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग शामिल हो सके तथा जो समूह इस कार्यक्रम से जो वंचित हुए हैं वे भी भाग ले सकें . हुए सभी सिंगर गायकों ने भी सभी को इस बेहतर बिलासपुर के बेहतरीन कार्यक्रम की बधाइयां दी एवं कहा हम पूरे देश भर में घूमते हैं और बिलासपुर जैसा सिंधु डांडिया धमाल हमने अभी तक नहीं देखा है आप लोगों का प्यार है जो हमें खींच लाता है और यहां आने के बाद जिस तरह उपस्थित सभी लोगों का हमें प्यार मिला एक घर जैसा माहौल मिला कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हम अपने शहर से अपने घर से दूर है ऐसा लगा कि हम अपने परिवार के बीच में ही कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं वैसे भी आप लोगों में एक कहावत है 'छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया' आज एक कहावत और बन गई है 'सिंधी भैया सबसे बढ़िया'
सिंधु डांडिया धमाल के इस दो दिवसीय सफल आयोजन के लिए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, महामंत्री कमल बजाज, दिलीप बहरानी, प्रकाश बहरानी ,विनोद मेघानी, मनोहर पमनानी, प्रकाश ग्वालानी ,डी.डी.आहूजा, राकेश चौधरी, वार्ड पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा,महेश पमनानी, श्याम हरियानी, जगदीश जज्ञासी,रामचंद नागवानी , मनोहर चिमनानी, हरीश भागवानी , पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ,महामंत्री नीरज जज्ञासी, संरक्षक विजय छूगानी, धीरज रोहरा, शंकर मनचंदा ,दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, अविनाश आहूजा , राम सुखीजा , अजय टहिल्यानी , विजय दुसेजा, अविनाश चौधरी, बंटी वाधवानी ,बंटी पमनानी, अमर चावला , ब्रह्मा सिदारा , सुनील लालवानी, विनोद जीवनानी ,बाबू आहूजा, नितेश रामानी, अमर पमनानी ,गोविंद सचदेव ,विकास कुकरेजा, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, नगर अध्यक्ष श्रीमती गरिमा साहनी ,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी, चंदा ठाकुर ,मोनिका सिदारा, कंचन मलघानी ,भारती सचदेव ,कंचन रोहरा , टिंकल आडवाणी, प्रिया हरियानी , ज्योति पंजाबी ,कीर्ति लालवानी, कीर्ति सिरवानी, कविता चिमनानी ,
रेखा आहूजा, विमला हिरवानी , एवं बड़ी संख्या में सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर