जूना बिलासपुर के निवासी सिंधी समाज के भाई कर रहे हैं श्रमदान,,,,
लोग अपने घरों को दुकानों को नगर को वार्ड को मोहल्ले को चमकाते हैं साफ सफाई करते हैं पर उस स्थान को भूल जाते हैं जहां हमें हमेशा के लिए जाना है हम उस घर को तो सफाई करते हैं जहां हम रहते हैं हम उस दुकान की सफाई करते हैं जहां हम बैठते हैं पर जहां हमें जाना है हमेशा के लिए उस जगह को स्थान को भूल जाते हैं लोग उनका नाम भी लेना नहीं चाहते हैं जबकि सबसे पवित्र जगह वही है एक है स्थान वह है जहा हमारा जन्म होता है दूसरा है स्थान वह है जहा हमारा अंतिम संस्कार होता है
ये सब तो किराए का घर है आना है जाना है लगा रहता है असली घर तो हमारा वही है और उसी घर को हम भूल जाते हैं लोग डरते हैं घबराते हैं कहते है वहा पर
भूत प्रेत रहते हैं पर ऐसा कुछ नहीं है हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य जिन्होंने ग्रुप बनाकर उसका नाम दिया
शुद्धि टीम जिसका काम है भक्त कंवर राम श्मशान घाट की साफ सफाई करना प्रति मंगलवार को सुबह 7:00 से 8:00 बजे 1 घंटे के लिए सभी सदस्य मिलजुलकर पहुंचते हैं पूरे श्मशान घाट की साफ सफाई करते हैं शंकर हिरवानी ने बताया कि हम कई बार यहां आते हैं जब देखते हैं कि जगह जगह कचरा फैला पड़ा हुआ है निगम भी ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही यहां के पार्षद ध्यान दे रहे हैं तब हमारे मन में विचार आया जिस जगह में हमें अंत में यही आना है उस जगह की सफाई हम खुद क्यों न करें दूसरों पर आश्रित क्यों रहे और हमने आपस में फैसला किया इस जगह की साफ-सफाई हम खुद करेंगे विगत 5 सालों से इस सेवा कार्य में लगे हैं करोना काल में बीच में सेवा स्थगित हो गई थी लेकिन वर्तमान में फिर से सेवा चालू हो गई है हमने अपने सेवा कार्यों के लिए उसका नाम शुद्धि टीम रखा है
इसका मतलब है कि यह जगह बहुत शुद्ध है और यहां पर साफ-सफाई हम कर रहे हैं और हमें अंत में यही आना है इससे कोई डरे नहीं घबराए नहीं यहां कोई भूत प्रेत नहीं है और ना ही कोई संकोच करें सच्ची सेवा अगर करनी है तो यहां आकर करें और वही सच्ची सेवा होती है जहा कोई नहीं करता जहां कोई जाता नहीं है चाहे इंसान की हो या जानवर की हो चाहे येसी जगह की हो मोदी जी के द्वारा स्वस्थ भारत अभियान चलाया गया सड़कों में जगह-जगह लोगों ने झाड़ू लगाया कचरा उठाया सफाई की पर कोई भी इस स्थान पर नहीं आया हमारा काम सिर्फ सेवा करना है और हम सेवा करने आते हैं शुरुआत 5 लोगों से हुई थी और धीरे-धीरे लोग जुड़ते जा रहे हैं वह संख्या बढ़ती जा रही है हर सप्ताह कोई न कोई नए लोग आते हैं वह हम से जुड़ते हैं और साफ सफाई के लिए जो भी सामान खरीदना पड़ता है हम आपस में मिलजुल कर पैसा शेयर करके सामान खरीदते हैं किसी से मांगते नहीं हैं और हमें बहुत खुशी और शांति महसूस होती है जब हम यहां पहुंचते हैं और सेवा कार्य करते हैं एक अलग सुकून मिलता है और हमने सप्ताह में 1 दिन मंगलवार को इसलिए चुना को कि मंगलवार हनुमान जी का दिन है मंगल कार्य भगवान के दिन से ही करना चाहिए बजरंगबली का नाम लेकर हम शुभ कार्य सफाई का कार्य आरंभ करते हैं और बीच-बीच में रामधुनी भी लगाते हैं इस सेवा कार्य में हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष व सभी का सहयोग हमें मिल रहा है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर